कानपुर में चार और त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, जानिए कहां से कब-कब चलेंगी Kanpur News

दीपावली के मद्देनजर रेलवे अबतक 49 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करा चुका है।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 04:15 PM (IST)
कानपुर में चार और त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, जानिए कहां से कब-कब चलेंगी Kanpur News
कानपुर में चार और त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, जानिए कहां से कब-कब चलेंगी Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। त्योहारी सीजन में रेलवे धड़ाधड़ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। कानपुर से होकर गुजरने वाली चार और स्पेशल ट्रेनों का तोहफा मिला है। इनको मिलाकर अब तक कानपुर से होकर 49 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर कानपुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन के लिए सेंट्रल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है।

इन चार ट्रेनों का भी कानपुर में ठहराव ट्रेन संख्या 82419 व 82420, भुवनेश्वर से आनंदविहार तक, 27 अक्टूबर से 12 नवंबर तक। भुवनेश्वर से प्रति रविवार और आनंद विहार से हर मंगलवार। ट्रेन संख्या 04090 व 04089, आनंदविहार से भागलपुर तक, 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी। आनंदविहार से 25, 28 अक्टूबर व 1 नवंबर और भागलपुर से 26, 29 अक्टूबर व 2 नवंबर। ट्रेन संख्या 04062 व 04061, नई दिल्ली से दरभंगा, 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक। नई दिल्ली से 25 व 29 अक्टूबर और दरभंगा से 26 व 30 अक्टूबर। ट्रेन संख्या 82406 व 04031, नई दिल्ली से सहरसा, 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी। नई दिल्ली से 24, 27 अक्टूबर व 1 नवंबर और सहरसा से 25, 28 अक्टूबर व 2 नवंबर।

chat bot
आपका साथी