11 सबस्टेशनों के साढ़े चार लाख लोग बिजली संकट से जूझे

जासं कानपुर विद्युत व्यवस्था चाक चौबंद होने का दावा करने वाला केस्को त्योहार पर भी बिजली आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:03 AM (IST)
11 सबस्टेशनों के साढ़े चार लाख लोग बिजली संकट से जूझे
11 सबस्टेशनों के साढ़े चार लाख लोग बिजली संकट से जूझे

जासं, कानपुर : विद्युत व्यवस्था चाक चौबंद होने का दावा करने वाला केस्को त्योहार पर भी बिजली आपूर्ति नहीं कर सका। फॉल्ट व शटडाउन से जश्न-ए-चिरागां पर कई इलाकों में अंधेरा रहा। ग्यारह सबस्टेशनों से जुड़े साढ़े चार लाख लोग बिजली संकट से परेशान रहे। ब्लाक किदवई नगर, जीटी रोड रूमा जरौली, एम ब्लाक यशोदानगर, घुरेपुरवा, दहेली सुजानपुर, राजीव नगर, मछरिया, सिविल लाइंस, सरसैया घाट सबस्टेशन ,गुजैनी सबस्टेशन आदि क्षेत्रों में अलग-अलग कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

--------------

आज यहां नहीं आएगी बिजली

खंभे बदलने के लिए बर्रा ग्राम फीडर की आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। ए, बी, सी ब्लाक, बर्रा 8, बर्रा ग्राम की आपूर्ति बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी