हमीरपुर: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल

पांच घंटे जाम रहा कानुपर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग घायलों में घाटमपुर व कानपुर देहात के लोग शामिल पुलिस ने दोनों ट्रकों में फंसे चालक एवं परिचालकों को निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल भिजवाया यायात बहाल कराने में क्रेन का लेना पड़ा सहारा

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:05 PM (IST)
हमीरपुर: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल
हादसे की खबर से संबंधित एक सांकेतिक तस्वीर

हमीरपुर, जेएनएन। बुधवार रात नेशनल हाईवे 34 में दो ट्रक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास आमने सामने भिड़ गए। इस घटना में ट्रकों में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे में भीषण जाम लग गया। करीब पांच घंटे बाद यातायात बहाल हो सका।

बुधवार रात 11 बजे के बाद कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में दो ट्रक विद्या मंदिर के पास आमने सामने टकरा गए। आमने सामने हुई भीषण टक्कर में दोनों ट्रकों की केबिन चकनाचूर हो गए और एक ट्रक में चालक तथा एक ट्रक में चालक व क्लीनर के साथ फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे में दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रकों में फंसे चालकों एवं परिचालकों को निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया। इस घटना में ट्रक चालक 28 वर्षीय सहमत अली निवासी जहांगीराबाद घाटमपुर तथा 33 वर्षीय रमाकांत सिघारा बुजुर्ग कानपुर देहात सहित तीन अन्य हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। इस घटना के बाद पांच घंटे तक हाईवे में जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन आदि की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया।

chat bot
आपका साथी