जीटी रोड पर ट्रक में लगी आग, परचून का सामान लादकर बिहार जा रहा था चालक

गाजियाबाद के मोहन नगर से परचून का सामान लादकर चालक बिहार जा रहा था मैनपुरी-कन्नौज की सीमा पर सुबह आग लगने पर जीटी रोड पर आवागमन बाधित हो गया। दमकल जवानों ने करीब पौन घंटी की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 11:59 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 11:59 AM (IST)
जीटी रोड पर ट्रक में लगी आग, परचून का सामान लादकर बिहार जा रहा था चालक
जीटी रोड पर आग लगने से जलता ट्रक।

कन्नौज, जेएनएन। जीटी रोड पर शनिवार को बिहार जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई, किसी तरह से चालक और क्लीनर में कूदकर जान बचाई। दमकल कर्मियों ने करीब पौन घंटे बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक ट्रक में लदा सामान जल गया। गाजियाबाद से सामान लादकर चालक बिहार जा रहा था।

जिला कन्नौज के गांव रामपुर मझिला निवासी मदन सिंह ट्रक चालक हैं, शनिवार को गाजियाबाद के मोहन नगर से परचून का माल लादकर वह बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे। मैनपुरी व कन्नौज की सीमा के बीच अचानक ट्रक में लदे माल में आग लग गई। आग की लपटें देखकर चालक ने मैनपुरी व कन्नौज की सीमावर्ती गांव सिंहपुर के सामने ट्रक को रोक दिया।

वह और क्लीनर नीचे उतर गये और शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की जानकारी दमकल कर्मियों को दी गई। करीब आधे घंटे बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पौन घंटे में आग बुझाई। इस दौरान जीटी रोड पर आवागमन बाधित रहा। ट्रक में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और उसमें लदा सारा माल जल गया है।

chat bot
आपका साथी