Fire oubtbreak in Kanpur: शहर के रिहायशी इलाके में स्थित कारखाने में लगी आग, शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

थाना प्रभारी बाबूपुरवा देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 24 घंटे चलने वाले इस कारखाने में शनिवार तड़के 4.30 बजे बिजली के केबिल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। बूंदी कारखाना होने के चलते यहां तेल आदि रखा होने से आग की लपटों ने जोर पकड़ लिया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:05 PM (IST)
Fire oubtbreak in Kanpur: शहर  के रिहायशी इलाके में स्थित कारखाने में लगी आग, शार्ट सर्किट से हुआ हादसा
कानपुर के कारखाने में लगी आग से संबंधित खबर की प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। बाबूपुरवा में घनी आबादी के बीच चल रहे बूंदी कारखाने में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। शोर सुनकर इलाकाई लोग बाहर आये और सबमर्सिबल पंप आदि चलाकर आग बुझाई गई। 

बाबूपुरवा बगाही निवासी शिवकुमार के मकान में वहीं रहने वाले राममनेश सिंह बूंदी का कारखाना चलाते हैं। घनी आबादी के बीच चलने वाला कारखाना यहां के लिए बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। थाना प्रभारी बाबूपुरवा देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि  24 घंटे चलने वाले इस कारखाने में शनिवार तड़के 4.30 बजे बिजली के केबिल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। बूंदी कारखाना होने के चलते यहां तेल आदि रखा होने से आग की लपटों ने जोर पकड़ लिया। लपटें उठने पर मौजूद छह-सात कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर भागे। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी बाबूपुरवा ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी हुई है। कोई जनहानि नहीं हुई है। a

chat bot
आपका साथी