शॉर्ट सर्किट से यूको बैंक में लगी आग

जासं कानपुर बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के हालसी रोड पर स्थित यूको बैंक शाखा में बुधवार शॉर्ट सर्किट से लगी आगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 02:05 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 02:05 AM (IST)
शॉर्ट सर्किट से यूको बैंक में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से यूको बैंक में लगी आग

जासं, कानपुर : बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के हालसी रोड पर स्थित यूको बैंक शाखा में बुधवार शाम शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। धुआं उठने पर लोगों को पता लगा तो उन्होंने कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में बैंक का फर्नीचर, कंप्यूटर, दस्तावेज समेत लाखों का माल जलकर राख हो गया। शाम करीब छह बजे लोगों ने सिद्ध सदन बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित बैंक के अंदर से धुआं उठता देखा। तुरंत उन्होंने थाना पुलिस को जानकारी दी और थाना प्रभारी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद लाटूश रोड फायर स्टेशन से लीडिग फायरमैन विद्याकांत मिश्रा दमकल गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। एफएसओ दूसरी गाड़ी से आए। इसके बाद पानी खत्म होने की आशंका पर कर्नलगंज व मीरपुर फायर स्टेशन से भी दो गाड़ियां बुलवाईं गई। एफएसओ सुरेंद्र चौबे ने बताया कि रामनवमी का अवकाश होने के कारण बैंक बंद था। संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ है।

------------

स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाई आग

समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, वरना बैंक के स्ट्रांग रूम में रखे लाखों रुपये भी आग में जल जाते। बैंक के जोनल हेड अमित भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार तक बैंक में जमा हुआ पैसा स्ट्रांग रूम में ही रखा था, वह सुरक्षित है। कंप्यूटर सेट व दस्तावेज जले हैं। हालांकि पूरा डाटा कोलकाता स्थित सर्वर पर स्टोर रहता है। इसलिए कामकाज में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। अब परेड स्थित शाखा से कामकाज होगा।

chat bot
आपका साथी