गोदाम में लगी आग, परिवार को सुरक्षित निकाला

जेएनएन कानपुर मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड पर बीच वाला मंदिर के पास एक प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:34 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:34 AM (IST)
गोदाम में लगी आग, परिवार को सुरक्षित निकाला
गोदाम में लगी आग, परिवार को सुरक्षित निकाला

जेएनएन, कानपुर : मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड पर बीच वाला मंदिर के पास एक प्लास्टिक गोदाम में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं इमारत में भरने पर पहली मंजिल पर रहने वाले परिवार को जानकारी हुई। सूचना पर लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल टीम पहुंची और परिवार को बाहर निकलकर करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीच वाला मंदिर के पास मैदा बाजार में उमाशंकर वर्मा का तीन मंजिला मकान है। वह अपने परिवार के साथ इमारत की पहली मंजिल पर रहते हैं। इमारत की बेसमेंट को उन्होंने प्लास्टिक की चटाई व पायदान आदि का कारोबार करने वाले महबूब इलाही को किराये पर दिया है। शुक्रवार सुबह महबूब के गोदाम में लगे इग्जास्ट पंखे के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गोदाम में रखा प्लास्टिक का सामान धू-धू कर जलने लगा। धुएं से परिवार का सांस लेना दूभर हो गया। मूलगंज थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह व लाटूश रोड फायर स्टेशन से एफएसओ सुरेंद्र चौबे दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे। टीम ने सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल पर फंसे उमाशंकर व उनके परिवार को पड़ोसी की छत के रास्ते नीचे उतारा। गोदाम में पानी की बौछार कर आग बुझानी शुरू की। पानी कम पड़ने पर मीरपुर व कर्नलगंज से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। एफएसओ ने बताया कि नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है। खाते से उड़ाए 15 हजार रुपये, कानपुर : बर्रा जरौली फेज दो वैष्णवी विहार निवासी ईशू शर्मा रतनलाल नगर में मोबाइल और रीचार्ज की दुकान चलाते हैं। कुछ दिन पहले एक फास्टैग रीचार्ज किया था। रुपये कट गए, लेकिन रीचार्ज नहीं हुआ। इस पर उन्होंने गूगल पर सर्च करके कस्टमर केयर नंबर निकाला और फोन किया। फोन पर स्वयं को कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए रुपये वापसी के लिए एक लिक भेजा, जिसपर क्लिक करते ही मोबाइल फोन पर 15 हजार रुपये कटने का मैसेज आया।

chat bot
आपका साथी