इटावा सफारी पार्क के सामने फिशर-वन एरिया में लगी आग, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू

सीओ सिटी ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा जलती बीड़ी या सिगरेट फेंक देने के कारण संभवत फिशर वन क्षेत्र में आग लगी है जिसके कारण वहां खाली पड़े क्षेत्र में खड़े हुए पेड़ जल गये। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:38 PM (IST)
इटावा सफारी पार्क के सामने फिशर-वन एरिया में लगी आग, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू
इटावा में हुूई अाग की घटना से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

इटावा, जेएनएन। इटावा सफारी पार्क के सामने वन विभाग के फिशर-वन क्षेत्र में शनिवार की देर रात आग लग गई जिसके कारण वहां पर हड़कंप मच गया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। इटावा सफारी पार्क क्षेत्र में आग का असर नहीं दिखाई दिया।

सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा जलती बीड़ी या सिगरेट फेंक देने के कारण संभवत: फिशर वन क्षेत्र में आग लगी है जिसके कारण वहां खाली पड़े क्षेत्र में खड़े हुए पेड़ जल गये। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया। कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इटावा सफारी पार्क को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

chat bot
आपका साथी