कानपुर देहात में ओएचई सबस्टेशन में आग, दो घंटे ठप रहा दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग, इन तीन ट्रेनों को अलग-अलग जगह रोका

करीब 15 मिनट के अंदर ही आग बुझा ली। इस दौरान एहतियातन डाउन लाइन का यातायात करीब 25 मिनट तक ठप रखा गया। वहीं आग बुझाने के बाद तारों व ओएचई सब स्टेशन में मरम्मत का काम रात 1055 बजे तक पूरा हो सका

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:40 PM (IST)
कानपुर देहात में ओएचई सबस्टेशन में आग, दो घंटे ठप रहा दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग, इन तीन ट्रेनों को अलग-अलग जगह रोका
सबस्टेशन पर कोई खास नुकसान नहीं हुआ।

कानपुर, जेएनएन। मैथा रेलवे स्टेशन के निकट ओएचई सबस्टेशन के अंदर ट्रांसफार्मर में आग लगने से करीब दो घंटे तक दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल यातायात ठप रहा। ओएचई कर्मियों ने टावर वैगन के माध्यम से ड्राई केमिकल डालकर आग बुझाई। इस दौरान तीन ट्रेनों को अलग-अलग जगह पर रोका गया।

मंगलवार रात करीब नौ बजे मैथा रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के अप ट्रैक किनारे स्थित ओएचई सब स्टेशन में करीब 10 फीट ऊपर खंभे में लगे ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। स्टेशन मास्टर इमरान ने उच्चाधिकारियों व रूरा स्टेशन को जानकारी दी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश, आरपीएफ चौकी प्रभारी गोपाल ङ्क्षसह, हेड कांस्टेबल राममेहर पहुंचे।

ओएचई लाइन को काटने के बाद रेल कर्मियों की मदद से ड्राई केमिकल डालकर करीब 15 मिनट के अंदर ही आग बुझा ली। इस दौरान एहतियातन डाउन लाइन का यातायात करीब 25 मिनट तक ठप रखा गया। वहीं, आग बुझाने के बाद तारों व ओएचई सब स्टेशन में मरम्मत का काम रात 10:55 बजे तक पूरा हो सका। इससे दो घंटे तक रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। कानपुर से दिल्ली जा रही दिल्ली हावड़ा स्पेशल, राजेंद्र नगर टर्मिलन स्पेशल और बुलंदशहर से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को आउटर और स्टेशन पर रोका गया। फंफूद आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश पाल ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया। रूरा आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यातायात जरूर ठप रहा, लेकिन सबस्टेशन पर कोई खास नुकसान नहीं हुआ।  

chat bot
आपका साथी