Highlights Fatehpur Panchayat Election Voting News : रात दस बजे तक 68 प्रतिशत वोटिंग, यहां जानें पल-पल की अपडेट

Fatehpur UP Panchayat Election Voting News Update मतदाता का मिजाज फिलहाल किसी के समझ से परे हैं लेकिन एक बात तय है कि गांव-गांव सीट जीतने की लगी प्रतिष्ठा के बीच वोटरों का बूथ के अंदर तक पहुंचना तय माना जा रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 10:21 PM (IST)
Highlights Fatehpur Panchayat Election Voting News : रात दस बजे तक 68 प्रतिशत वोटिंग, यहां जानें पल-पल की अपडेट
कोड़ारवर ग्राम सभा में वोट डालने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं

फतेहपुर, जेएनएन। Fatehpur UP Panchayat Election Voting News Update जिले में प्रधान पद की 833, जिला पंचायत सदस्य की 46 सीटों समेत बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के कुल मिलाकर 18,019 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला आज 18.72 लाख वोटर भाग्य विधाता बनकर करेंगे।

सुबह सात बजे से शुरू होने वाली वोटिंग के लिए प्रत्याशी अपने बूथ एजेंट पहले ही तय कर चुके हैं, सुबह पहर इन्हें एजेंट बनाने की औपचारिकता पूरी करने के साथ ही वोटिंग शुरू हो जाएगी। भले ही वोटिंग में कोरोना संक्रमण का साया है, लेकिन वोट कम पड़ेगा इसके आसार नहीं है। हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए गांव गांव प्रत्याशियों और उनके एजेंटों ने घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचा दी गई थी, ताकि वोटर सुबह से ही बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Panchayat Election Voting HIGHLIGHTS

जिले में शाम तक मतदान ने रफ्तार पकड़ी और पांच बजे तक 58 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं तीन बजे तक सभी ब्लाकों में कुल 47.08 फीसद मतदान हो चुका था। इसमें तेलियानी में 50 फीसद, हसवा में 47, बहुआ में 46, असोथर में 46, भिटोरा में 50, मलवां में 45, देवमयी में 50, अमोली में 52, खजुहा में 48, एराया में 50, धाता में 53, विजयीपुर में 42 और हथगाम ब्लॉक में 43 फीसद दोपहर तीन बजे मतदान हुआ। हुसेनगंज थाने के चौहट्टा बूथ में सुबह ही बवाल हो गया। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर गड़बड़ी का आरोप लगाकर मतदान करने से इंकार कर दिया। डीएम अपूर्वा दुबे और एसपी सतपाल अंतिल बूथ के समझाने पर डेढ़ घंटे देरी से यहां मतदान शुरू हुआ, डीएम-एसपी पहुंचने पर मात्र दो लोगों ने वोट डाला अब भी ग्रामीणों की मान मनौव्व्ल चल रही है।  इसमें सबसे ज्यादा भिटौरा ब्लाक में 13 फीसद और सबसे कम हसवा ब्लाक में सात फीसद मतदान हुआ। इसके अलावा तेलियानी, असोथर, ऐरायां, धाता और विजयीपुर में 10-10, मलवा देवमयी, खजुहा और हथगाम में 12-, अमौली में 11, बहुआ में 09.5 फीसद मतदान हुआ। सुबह करीब 09:45 बजे वोटिंग में प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर वोट डालने का दबाव बनाने का आरोप अल्लीपुर बूथ के कर्मिकों पर लगा है। जिसकों लेकर बूथ में हंगामा हुआ। एक महिला का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। दोपहर एक बजे जिले के सभी ब्लाकों में 33 फीसद मतदान हुआ है।

199 सेक्टर में बंटा जिला, लगी पुलिस की अभेद्य सुरक्षा: मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले को 31 जोन और 199 सेंटरों में बांटते हुए अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया। पहला सुरक्षा घेरा बूथ पर बनाया गया, जिसमें हर संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस बूथों का कवर कर यहां पर सशस्त्र पुलिस बल लगाया गया। दूसरा सुरक्षा घेरा क्लस्टर मोबाइल के टीम में काम करेगा, जो अपने क्लस्टर क्षेत्र के किसी भी बूथ में बवाल होने की दशा में 12 मिनट के अंदर पहुंच जाएगा। तीसरा सुरक्षा घेरा सड़क पर भ्रमणशील रहेगा। एसपी के अनुसार चुनाव में तीन कंपनी पीएसी बल लगाया गया, जो सिर्फ अति संवेदनशील प्लस बूथों पर रहेगा।

सिपाही ने मतदाता के सिर पर मारा डंडा:  विजयीपुर ब्लाक के अंजना भैरो मतदान केंद्र पर चुनाव ड्यूटी में तैनात सिपाही ने एक मतदाता के सिर पर डंडा मार दिया। घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना उस समय हुई जब गांव के रहने वाले आशीष मिश्र अपनी बीमार मां को सहारा देकर बूथ तक ले जा रहे थे। ड्यूटी में तैनात सिपाही ने युवक को रोकते हुए मां को अकेले बूथ के अंदर जाने के लिए कह दिया। बताते हैं आशीष ने मोबाइल निकालकर सिपाही की बदसलूकी का वीडियो बनाना चाहा तो सिपाही ने मोबाइल छीनते हुए युवक के सिर पर डंडा मार दिया। चोट लगते ही उक्त युवक वहीं गिर पड़ा। घायल युवक व उसकी मां बिना वोट डाले ही लौट आए। घटना की शिकायत ग्रामीणों ने आला-अधिकारियों से की है।

बूथ कार्मिकों की सुरक्षा

 हर कार्मिक को फेस शील्ड दी गयी वह उसे लगाएगा।  ग्लब्स पहनना और मास्क लगाना अनिवार्य।  हैंडवॉश और सैनिटाइर का बार-बार करें प्रयोग।

नोट: यह सामग्री बूथ पीठासीन के पास उपलब्ध है।

मतदाताओं की सुरक्षा का इंतजाम मतदाता बूथ पर मतदान के लिए मास्क में जाएं।  हर बूथ पर काले-लाल गोले बने हैं उसी में खड़े हो।  बूथ के अंदर जाते समय तापमान की जांच कराएं।  अगर आप कोविड पॉजिटिव हैं तो किट पहनकर वोट डालें।

जिले में सीटें और स्थिति के साथ मैदान में प्रत्याशी

पद निर्विरोध चुनाव सीट प्रत्याशी
प्रधान एक 833 7622
डीडीसी शून्य 46 833
बीडीसी 22 1113 5913
सदस्य ग्राम 5100 1830 3651

नोट: ग्राम प्रधान सदस्य के 3624 पद रिक्त हैं।

मतदाताओं की संख्या पर एक नजर

ब्लाक का नाम मतदाता संख्या
खजुहा 156708
देवमई 

108371

मलवां  172029
अमौली 133020
असोथर 126975
तेलियानी 116330
बहुआ 134217
भिटौरा 169546
 हसवा 162221 
हथगाम  156202 
 धाता  147491
chat bot
आपका साथी