फतेहपुर सराफा कारोबारी के घर में खुशियों का था इंतजार, टूट पड़ा दुखों का पहाड़

शहर के महादेवनटोला निवासी सराफा कारोबारी राजेंद्र कुमार वर्मा अपनी 46 वर्षीय पत्नी नीलम वर्मा 18 वर्षीय बेटे कार्तिक व चालक मनीष कुमार निवासी वर्मा चौराहा के साथ बुधवार को देर रात कार से अलीगढ़ के जेवर रोड से होकर गाजियाबाद स्थित एमएस कालेज में दाखिला कराने जा थे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 02:22 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 02:22 PM (IST)
फतेहपुर सराफा कारोबारी के घर में खुशियों का था इंतजार, टूट पड़ा दुखों का पहाड़
हास्पिटल में भर्ती घायल कारोबारी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे

फतेहपुर, जेएनएन। शहर के चौक बाजार के सराफा कारोबारी राजेंद्र कुमार वर्मा का हंसता-खेलता पल भर में बिखर गया। बेटे का दाखिला कराने गाजियाबाद जा रहा परिवार अलीगढ़ में उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब जेवर रोड पर कार का पहिया पंचर होने से कार खड़े ट्रक में जा घुसी। मां व बेटे की हुई दर्दनाक मौत ने न केवल स्वजन, बल्कि जिसने भी सुना सभी को हिलाकर रख दिया। अगले साल बड़े बेटे की शादी की खुशियों का ताना-बाना बुन रहे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दो मौतों से गम में डूबे स्वजन नोएडा के कैलाश हास्पिटल में भर्ती घायल कारोबारी के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। 

शहर के महादेवनटोला निवासी सराफा कारोबारी राजेंद्र कुमार वर्मा अपनी 46 वर्षीय पत्नी नीलम वर्मा, 18 वर्षीय बेटे कार्तिक व चालक मनीष कुमार निवासी वर्मा चौराहा के साथ बुधवार देर रात कार से अलीगढ़ के जेवर रोड से होकर गाजियाबाद स्थित एमएस कालेज (कंप्यूटर साइंस कोर्स) में दाखिला कराने जा थे। वहां जेवर रोड पर पहुंचते ही कार का पहिया पंचर हो जाने से कार खड़े ट्रक में टकरा गई थी, जिससे कार सवार नीलम व इनके बेटे कार्तिक की मौत हो गई थी, जबकि सराफा कारोबारी राजेंद्र व कार चालक मनीष जख्मी हो गए थे। इसमें सराफा कारोबारी को जेवर रोड स्थित हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि चालक की हालत खतरे से बाहर है।

वर्ष 2022 में बेटे की करनी थी शादी : दिवंगत कार्तिक के सराफा कारोबारी चाचा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भाभी नीलम वर्ष 2022 में बड़े बेटे मुकुल वर्मा की शादी करने की सोच रहीं थीं। उसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी थीं, लेकिन हृदय विदारक हादसा पूरे परिवार की खुशियां छीन ले गया। 

बेटी कर रही कंप्यूटर कोर्स की तैयारी: घायल सराफा कारोबारी राजेंद्र कुमार वर्मा की बेटी शिवानी कंप्यूटर साइंस कोर्स की तैयारी कर रही है और बड़ा बेटा मुकुल वर्मा कानपुर स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। दिवंगत कार्तिक ने भी कंप्यूटर साइंस कोर्स कालेज में एडमीशन ले लिया था और मां-पिता के साथ अब दोबारा कालेज जा रहा था।

chat bot
आपका साथी