कन्नौज में ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर किसान की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

थाना तालग्राम के गांव कपूरापुर निवासी 45 वर्षीय शिवनारायण खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शनिवार देर शाम वह खेत में ट्रैक्टर-ट्राली पर पुआल लाद रहे थे जो मवेशियों के चारे के लिए घर लाने के लिए तैयार किया था।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 05:37 PM (IST)
कन्नौज में ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर किसान की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
किसान की मौत की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कन्नौज, जागरण संवाददाता। ट्रैक्टर-ट्राली पर पुआल लाद रहे किसान का पैर फिसल गया। इससे वह नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में मौत हो गई। 

थाना तालग्राम के गांव कपूरापुर निवासी 45 वर्षीय शिवनारायण खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शनिवार देर शाम वह खेत में ट्रैक्टर-ट्राली पर पुआल लाद रहे थे, जो मवेशियों के चारे के लिए घर लाने के लिए तैयार किया था। पुआल लादते समय ट्राली पर उनका पैर फिसल गया। इससे संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पत्नी पूनम बदहवाश हो गई। शिवनारायण के दो बेटे अनुज व हिमांशु व एक बेटी प्रिया है। बेहटा चौकी प्रभारी राजेश प्रताप ङ्क्षसह ने जांच की। उप जिलाधिकारी देवेश गुप्ता ने लेखपाल से जांच कराई। वहीं, पूर्व राज्यमंत्री विधायक अर्चना पांडेय गांव पहुंचीं और स्वजन को ढांढस बंधाया। पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही है। 

chat bot
आपका साथी