नमकीन कंपनी के नाम से नकली रैपर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

नमकीन बनाने वाली कंपनी के नाम से फर्जी रैपर बनाने वाली एक फैक्ट्री पर पड़ा छापा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:44 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:44 AM (IST)
नमकीन कंपनी के नाम से नकली रैपर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश
नमकीन कंपनी के नाम से नकली रैपर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

जासं, कानपुर : नमकीन बनाने वाली कंपनी के नाम से फर्जी रैपर बनाने वाली एक फैक्ट्री पर शनिवार देर शाम छापा मारकर लाखों रुपये का माल बरामद किया है। मौके से फैक्ट्री के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मालिक फरार है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मोहनी नाम से नमकीन बनाने वाली कंपनी के नकली रैपर बनने की शिकायत कंपनी के मालिक रतनलाल नगर निवासी दिनेश लालवानी ने अधिकारियों से की थी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के एक कारखाने में रैपर बनने की सूचना मिली। शनिवार सुबह दिनेश कुमार ने एफआइआर दर्ज कराई। इसके बाद शाम को क्राइम ब्रांच टीम व पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मारकर बड़ी मात्रा में रैपर व उन्हें तैयार किए जाने का माल बरामद किया। टीम ने मौके से कंपनी के मैनेजर बर्रा आठ निवासी धीरेंद्र बाजपेयी को भी हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित मैनेजर धीरेंद्र से पूछताछ में पता लगा है कि वह फैक्ट्री के मालिक बर्रा आठ निवासी कल्लू शुक्ला के साथ मिलकर करीब तीन साल से नमकीन कंपनी के नाम से नकली रैपर बना रहा था। मौके से करीब 20 क्विंटल नकली रैपर और प्रिटिग वाले पांच सिलिडर बरामद हुए। पूरा माल जब्त कर लिया गया। आरोपित कल्लू की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

जुआ खेलते चार व्यापारी गिरफ्तार, नकदी बरामद

मूलगंज पुलिस ने मेस्टन रोड स्थित टोपी बाजार में जुआ खेल रहे चार व्यापारियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से करीब 13 हजार रुपये और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में टोपी बाजार निवासी कृष्णा कुमार, रितेश कक्कड़, गया प्रसाद लेन निवासी अंकुश पांडेय व सुमित शर्मा हैं। जुआ अधिनियम की धारा में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी