चित्रकूट पुलिस की ऑफीसियल फेसबुक आइडी का बनाया फर्जी Account, जांच के आदेश

चित्रकूट पुलिस की ऑफिसियल फेसबुक आइडी है। इस नाम से कुछ अराजकतत्वों ने फर्जी एकाउंट बना लिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि फर्जी एकाउंड बनाने वाले अराजकतत्व मैसेंजर के माध्यम से लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:05 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:05 PM (IST)
चित्रकूट पुलिस की ऑफीसियल फेसबुक आइडी का बनाया फर्जी Account, जांच के आदेश
एसपी ने लोगों के पैसा नहीं देने की अपील की है और साइबर क्राइम टीम को जांच सौंपी है

कानपुर, जेएनएन। साइबर अपराधियों ने पुलिस को भी नहीं बख्सा है चित्रकूट पुलिस की ऑफीसियल फेसबुक आइडी का फर्जी एकाउंट बना लिया है और लोगों के पैसों के मांग कर रहे हैं। फर्जी एकाउंट की जानकारी होने पर जिला पुलिस में खलबली मच गई है। एसपी ने लोगों के पैसा नहीं देने की अपील की है और साइबर क्राइम टीम को जांच सौंपी है।

चित्रकूट पुलिस की ऑफिसियल फेसबुक आइडी है। इस नाम से कुछ अराजकतत्वों ने फर्जी एकाउंट बना लिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि फर्जी एकाउंड बनाने वाले अराजकतत्व मैसेंजर के माध्यम से लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर सेल चित्रकूट जांच कर रही है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि कोई भी किसी भी परिस्थिति में पैसा न दें। जिन लोगों ने फर्जी एकाउंट बनाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी