बजट से अटकी सड़कों की राह खुलने की उम्मीद

जागरण संवाददाता, कानपुर : प्रदेश सरकार के जारी बजट से धन के अभाव में अटके लोक निर्माण्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 03:02 AM (IST)
बजट से अटकी सड़कों की राह खुलने की उम्मीद
बजट से अटकी सड़कों की राह खुलने की उम्मीद

जागरण संवाददाता, कानपुर :

प्रदेश सरकार के जारी बजट से धन के अभाव में अटके लोक निर्माण विभाग के प्रोजेक्टों को रफ्तार मिलने की उम्मीद जागी है। खासकर, सड़कों का काम पूरी होने की राह खुल सकती है। करीब आधा दर्जन प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो महीनों से बंद पडे़ हैं। इनके लिए करीब 60 करोड़ रुपये की डिमांड विभाग ने भेजी थी।

आधे अधूरे प्रोजेक्टों के कारण रोजाना धूल उड़ा करती है। क्षेत्रों के विकास के लिए तैयार किए मार्गाें के पूरा न होने से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। इन अटके कार्यो को पूरा करने को जरूरी 60 करोड़ धनराशि के लिए विभाग कई बार डिमांड और रिमांइडर शासन को भेज जा चुका है। शुक्रवार को जारी हुए बजट में प्रदेश सरकार ने सड़कों के निर्माण के लिए 11343 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। ऐसे में अधूरे प्रोजेक्टों को संजीवनी मिलने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के एचएन पाडेय ने बताया कि बजट की आवश्यकता कई प्रोजेक्ट के लिए है। किस कार्य के लिए कितना बजट स्वीकृत हुआ है, यह मिलने के बाद ही पता चल सकेगा।

---

इन प्रमुख प्रोजेक्टों को मिल सकता धन

-करबिगवां से पुरवामीर तक 1.40 किमी सड़क

-किसान नगर से बिधनू तक 17.60 किमी सड़क

-टाटमिल चौराहे से यशोदानगर बाईपास तक उन्नाव 3.3 किमी पर चौड़ीकरण का काम।

-कंपनी बाग से कर्बला मोड़ तक की 2.6 किलोमीटर लंबी सड़क

-कल्याणपुर क्रासिंग से भाटिया तिराहे तक 6.2 किमी सड़क

-गंगा बैराज से मंधना तक 11.60 किमी मार्ग

-सर्किट हाउस के निर्माण के लिए 4.90 करोड़

chat bot
आपका साथी