वेश को उत्साहित पांच हजार छात्रों ने सीएसजेएमयू में कराया पंजीकरण, आवेदन का सिलसिला शुरू

समय पर नया सत्र शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैलेंडर बना लिया है। अगस्त माह के अंतिम वर्ष तक प्रवेश का सिलसिला करीब-करीब सभी डिग्री कालेजों में खत्म हो जाएगा। सितंबर माह के दूसरे हफ्ते से विश्वविद्यालय का नया सत्र शुरू होगा।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 03:35 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 03:35 PM (IST)
वेश को उत्साहित पांच हजार छात्रों ने सीएसजेएमयू में कराया पंजीकरण, आवेदन का सिलसिला शुरू
छात्रों को पंजीकरण के बाद कालेजों से संपर्क करना होगा

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय सीएसजेएमयू में प्रवेश के लिए वेबसाइट प्रारंभ कर दी गई है। दस दिन के अंदर पांच हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इन छात्र छात्राओं को ही विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कालेजों में दाखिला दिया जाएगा। छात्रों को पंजीकरण के बाद कालेजों से संपर्क करना होगा।

समय पर नया सत्र शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैलेंडर बना लिया है। अगस्त माह के अंतिम वर्ष तक प्रवेश का सिलसिला करीब-करीब सभी डिग्री कालेजों में खत्म हो जाएगा। सितंबर माह के दूसरे हफ्ते से विश्वविद्यालय का नया सत्र शुरू होगा।

इसके मद्देनजर कई कालेजों ने छात्रों के लिए आवेदन फार्म निकाल दिए हैं, जबकि कुछ आवेदन फार्म जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। समय से सत्र शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेजों को निर्देश दे दिए हैं। प्रवेश देने के बाद कालेजों को विश्वविद्यालय के पास दिए गए निर्देशानुसार छात्रों की सूची भेजनी होगी। पीपीएन डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. बीडी पांडेय ने बताया कि छात्र प्रवेश की जानकारी लेने आ रहे हैं लेकिन अभी उन्हेंं फार्म नहीं दिए जा रहे हैं। इसका कारण यह है कि कालेज की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन है। स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों वर्ष के छात्रों के प्रवेश इस माह के अंत तक एक साथ शुरू किए जाएंगे।

प्रथम वर्ष में केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा जिन्होंने विश्वविद्यालय से आनलाइन पंजीकरण कराया होगा। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि पंजीकरण आनलाइन किए जाने से छात्रों को लाभ होगा। प्रवेश से लेकर परीक्षा परिणाम जारी होने तक उनके सारे प्रपत्र डिजिटल व पारदर्शी होंगे इससे उन्हेंं आगे के फार्म भरने में आसानी होगी। 

chat bot
आपका साथी