आबकारी व स्वॉट टीम ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री, भारी मात्रा में मिले फर्जी क्यूआर, रैपर और बोतलें, नौ को पकड़ा

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शहर के मोहल्ल इब्राहिमाबाग स्थित रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर आगे रेलवे लाइन किनारे पड़ी सुनसान जगह 9 लोगों को दबोचा गया। उनके पास से पुलिस ने 274 देसी शराब क्वार्टर 48 टेट्रा पैक तीन प्लास्टिक की पिपिया में 100 लीटर स्प्रिट

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:20 PM (IST)
आबकारी व स्वॉट टीम ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री, भारी मात्रा में मिले फर्जी क्यूआर, रैपर और बोतलें, नौ को पकड़ा
कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में नकली शराब के कारोबारी

कानपुर, जेएनएन। उन्नाव में पुलिस ने आबकारी और स्वॉट टीम के साथ छापा मारकर नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी। साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब में प्रयुक्त होने वाले अन्य सामान भी बरामद किए। इस दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शहर के मोहल्ल इब्राहिमाबाग स्थित रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर आगे रेलवे लाइन किनारे पड़ी सुनसान जगह 9 लोगों को दबोचा गया। उनके पास से पुलिस ने 274 देसी शराब क्वार्टर, 48 टेट्रा पैक, तीन प्लास्टिक की पिपिया में 100 लीटर स्प्रिट, 135 खाली क्वार्टर की बोतलें, 500 ढक्कन, 1000 क्यूआर कोड, 1052 रैपर बरामद हुए।

इसे लेकर सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम व कापीराइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पकड़े गए लोगों में प्रियम पुत्र अनिल मिश्रा निवासी ओ-ब्लाक यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर नगर, विकास तिवारी पुत्र ललित कुमार तिवारी निवासी के-ब्लाक किदवई नगर थाना नौबस्ता कानपुर नगर, राहुल जायसवाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी आदर्श नगर सदर कोतवाली, सौरभ बाजपेयी पुत्र कमलेश बाजपेयी निवासी बदरका अचलगंज, विकास पुत्र भूरे यादव निवासी रामनगर सदर कोतवाली, सोना अंसारी उर्फ शबाब अहमद पुत्र खलीक अहमद निवासी कासिफ अली सराय कोतवाली सदर, राजेंद्र पुत्र मुन्नीलाल लोध निवासी हुसैन नगर कोतवाली सदर हरिबाबू पुत्र गोविंद प्रसाद वर्मा निवासी जरगांव अचलगंज व सतीश मिश्रा पुत्र शिव प्रकाश मिश्रा निवासी शीतलगंज पुरवा शामिल रहे। राजफाश करने में कोतवाली सदर से प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्र, निरीक्षक बृजेश कुमार, दारोगा प्रेम नारायण सरोज व सुशील कुमार, स्वॉट टीम के साथ दारोगा गौरव कुमार व आबकारी टीम से निरीक्षक बृजेश कुमार व सिपाही दिग्पाल सिंह और सुशील कुमार भी रहे।  

chat bot
आपका साथी