Coronavirus से जागरूक करने के लिए निकाला अनोखा तरीका, पोस्टर जारी कर मुक्केबाजी से की Unlock की तुलना

पूर्व बॉक्सर व रेफरी संकल्प ने बॉक्सिंग से जोड़ा अनलॉक का ताना-बाना सोशल मीडिया पर यह प्रयास बटोर रहा खूब चर्चा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 03:51 PM (IST)
Coronavirus से जागरूक करने के लिए निकाला अनोखा तरीका, पोस्टर जारी कर मुक्केबाजी से की Unlock की तुलना
Coronavirus से जागरूक करने के लिए निकाला अनोखा तरीका, पोस्टर जारी कर मुक्केबाजी से की Unlock की तुलना

कानपुर, जेएनएन। पूर्व बॉक्सरों ने कोरोना महामारी के बाद हुए अनलॉक की तुलना मुक्केबाजी खेल के करते हुए शहरवासियों को जागरूक किया। खिलाडिय़ों की टोली ने मुक्केबाजी में सुरक्षा के नियम को अनलॉक के नियमों से जोड़ते हुए सोशल मीडिया में एक पोस्टर जारी किया। उनकी जागरुकता का यह प्रयास खूब चर्चा बटोर रहा है।

बॉक्सिंग फेसगार्ड को बताया मास्क

बॉक्सरों ने एक संदेश के माध्यम से प्रतिद्वंद्वी से दूरी रखकर बचाव करते उसी प्रकार शारीरिक दूरी का पालन करें। बॉक्सिंग फेसगार्ड की तुलना मास्क व कार्नर की तुलना लोगों के घर में रहने से की। पूर्व बॉक्सर संकल्प ने बताया कि जिस प्रकार रेफरी मैच में दोनों खिलाडिय़ों के बीच तालमेल बनाता है। उसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देश का पालन करें। बाउट की तुलना लोगों के बीच रहकर सतर्क रहने से की। खिलाडिय़ों ने इन जानकारी को मुक्केबाजी खेल से जोड़ते हुए इसे कानपुर मुक्केबाजी संघ और खिलाडिय़ों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। खिलाडिय़ों द्वारा सतर्कता का यह अनोखा प्रयास शहर के खेल प्रेमियों में खूब सराहना बटोर रहा है।

देखने वाले कर रहे हैं तारीफ

संकल्प ने बताया कि लॉकडाउन में खिलाडिय़ों संग बातचीत के दौरान इसका प्लान तैयार किया। संकल्प चूंकि पूर्व खिलाड़ी होने के साथ मैच रेफरी भी है। इसलिए उन्होंने इसका ताना-बाना बुना। जागरुकता के इस अनोखे प्रयास में उनके साथ अनुराग रावत और कीॢत सरीखे नवोदित बॉक्सरों ने विचार साझा किए। खिलाडिय़ों की पहल पर बॉक्सिंग एसोसिएशन अनिल मिश्रा, हसन रजा जैदी, श्याम मिश्रा, संजीव दीक्षित, मनीष हजारिया व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने ऑनलाइन शेयर कर उनके प्रयास की तारीफ की। 

chat bot
आपका साथी