अपने-अपने नेता का झंडा बुलंद करते रहे समर्थक

कांग्रेसियों की नब्ज टटोलने आए थे पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला, अपने नेता के लिए टिकट की पैरवी कर दूसरों की खोली पोल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:16 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:16 AM (IST)
अपने-अपने नेता का झंडा बुलंद करते रहे समर्थक
अपने-अपने नेता का झंडा बुलंद करते रहे समर्थक

जागरण संवाददाता, कानपुर : तिलक हाल में बुधवार को अपने नेता को टिकट दिलाने की जद्दोजहद कांग्रेसियों में साफ नजर आई। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कानपुर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला के सामने समर्थकों ने जहां अपने नेता का समर्थन किया तो दूसरे की पोल खोलकर रख दी। विवाद की नौबत आई तो खुद राजीव शुक्ला ने स्थिति संभाली और हाथ पकड़कर कार्यकर्ताओं को बाहर जाने के लिए कहा। विधानसभावार कार्यकर्ताओं से मुलाकात का सिलसिला खत्म हुआ तो वह दावेदारों से एक-एक कर मिले। बूथ कैसे मजबूत होगा? संगठन में क्या होना चाहिए? यूथ को कैसे जोड़ा जाए? शहर की प्रमुख समस्याएं क्या हैं? जैसे सवाल भी उन्होंने कार्यकर्ताओं और दावेदारों पूछे।

कानपुर नगर के पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला ने बुधवार को तिलक हाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव को देखते हुए करो और मरो जैसी स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया तो एकजुट रहने की बात भी कही। इसके बाद विधानसभावार कार्यकर्ताओं से मिले। किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र के एक दावेदार के नाम को लेकर कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू की तो दूसरे दावेदार के समर्थक भी जवाबी नारेबाजी करने लगे। जिससे शहर कांग्रेस के भीतर खेमेबंदी भी सामने आ गई। कार्यकर्ताओं से मुलाकात का दौर शाम चार बजे तक चला। इसके बाद दावेदारों ने अपनी प्रत्याशिता के पक्ष में आंकड़ों के साथ जीत की गणित बताई, जिसे उन्होंने डायरी में नोट किया।

---------

इन दावेदारों ने की मुलाकात

-श्रीप्रकाश जायसवाल

-हरप्रकाश अग्निहोत्री

-भूधर नारायण मिश्र

-प्रमोद जायसवाल

-आलोक मिश्रा

-मदन मोहन शुक्ला

-पवन गुप्ता

-अब्दुल मन्नान

-आशीष पांडेय

----------

फ्रंटल संगठनों का प्रतिनिधिमंडल भी मिला

सेवादल, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित विभाग के साथ वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने भी उनसे मुलाकात की।

----------

शहर से चुना जाए प्रत्याशी

कार्यकर्ताओं ने शहर से ही प्रत्याशी चुने जाने की बात पर्यवेक्षक के समक्ष रखीं। उनका कहना था कि बाहरी या स्काई लैब प्रत्याशी को लाया गया तो जीत मुश्किल हो जाएगी। ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मण प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर जीत की संभावना जताई।

----------

पुलवामा हमले में केंद्र सरकार के साथ है कांग्रेस

आतंकवाद का दंश कांग्रेस से ज्यादा किसी ने नहीं झेला। यह बात तिलक हाल में वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कही। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उनके साथ हैं। शहर से युवा प्रत्याशी के सवाल पर बोले, राहुल जी युवाओं को तरजीह दे रहे हैं। कानपुर में प्रत्याशी बाहरी होगा अथवा नगर से, इस सवाल पर बोले कि इसे आलाकमान तय करेगा। छोटे क्षेत्रीय दलों से गठबंधन पर भी आलाकमान निर्णय लेगा। भारत-पाक क्रिकेट के संबंधों पर बोले, आइपीएल में कोई पाक खिलाड़ी नहीं है।

chat bot
आपका साथी