स्टीम नेट ग्रुप के माध्यम से हर बच्चा कर सकेगा ऑनलाइन स्टडी, पढ़ाई में नहीं आएंगी बाधाएं

जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भौतिकी शिक्षक ने किया क्लब तैयार पहले चरण में तीसरी से लेकर पांचवी तक के बच्चों को जोडऩे की कवायद शुरू क्लब में शहर के तमाम शिक्षकों को भी जोडऩे की योजना है जो निश्शुल्क पढ़ाने के लिए हामी भर सकें।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:54 PM (IST)
स्टीम नेट ग्रुप के माध्यम से हर बच्चा कर सकेगा ऑनलाइन स्टडी, पढ़ाई में नहीं आएंगी बाधाएं
आगामी दिनों में 12वीं तक के छात्रों को पढऩे का मौका मिल सकेगा।

कानपुर, जेएनएन। वैश्विक महामारी के दौरान शिक्षा का जो स्वरूप बदला, उसमें अधिकतर छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प चुनकर अपनी पढ़ाई को बाधित होने से रोक लिया। तमाम स्कूलों में यह समस्या आइ, कि जब छात्रों ने फीस जमा नहीं की तो उनको ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प से वंचित कर दिया गया। वहीं अब इस ऑनलाइन शिक्षा का लाभ भविष्य में सभी बच्चों को मिल सके, इसके लिए जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भौतिकी शिक्षक कौस्तुभ ओमर ने स्टीम नेट नाम से शिक्षकों का एक समूह क्लब तैयार कर दिया है। क्लब द्वारा जिले के सभी बच्चों को निश्शुल्क ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराने की कवायद शुरू हो गई है। पहले चरण में तीसरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को जोड़ा जाएगा। क्लब में शहर के तमाम शिक्षकों को भी जोडऩे की योजना है, जो निश्शुल्क पढ़ाने के लिए हामी भर सकें।

इसलिए स्टीम नेट रखा है नाम

कौस्तुभ ने बताया कि स्टीम का मतलब- साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्ट एंड मैथ्स है। इसके मुताबिक छात्रों को हर विषय की पाठ्य सामग्री क्लब द्वारा मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल पांचवीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे, हालांकि आगामी दिनों में 12वीं तक के छात्रों को पढऩे का मौका मिल सकेगा।

गूगल पर मिलेगा लिंक

जल्द ही स्टीम नेट क्लब का लिंक गूगल पर मिल सकेगा। इसके अलावा कौस्तुभ इसका सोशल मीडिया पेज भी तैयार करवा रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ा जा सके।

chat bot
आपका साथी