कानपुर: नौ माह बाद भी तिजोरी के रहस्य से नहीं उठ सका पर्दा, आज भी सीसीटीवी से हो रही निगरानी

नौ माह से ऊपर बीतने के बाद भी अभी तक तिजोरी के अंदर का रहस्य किसी को नहीं पता चल सका और न ही प्रशासन ने खुलवाने की कोई पहल हुई लेकिन मंधना आस पास क्षेत्र में तिजोरी के खजाने की चर्चा आज भी बनी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 01:52 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 01:52 PM (IST)
कानपुर: नौ माह बाद भी तिजोरी के रहस्य से नहीं उठ सका पर्दा, आज भी सीसीटीवी से हो रही निगरानी
सीसीटीवी कैमरे के सामने तिजोरी सुरक्षा की दृष्टि से रखी हुई है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ मंधना रोड चौड़ीकरण के दौरान सड़क खुदाई में निकली तिजोरी के रहस्य की चर्चा आज भी दुकानों, और क्षेत्र में सुनने को मिलती है आखिर तिजोरी में क्या है इसके रहस्य पर पर्दा नौ माह भी नहीं उठ सका क्षेत्रीय लोग आज भी जानने को उत्सुक है

किराना कारोबारी की दुकान में 9 मार्च को खुदाई के दौरान तिजोरी मिली थी जिसका वजन करीब तीन कुंतल था जिस तिजोरी में खजाना की अफवाह फैलते ही सड़क पर सैकड़ों की संख्या में आस पास के दुकनदार और ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे पुलिस ने मशक्कत के बाद भीड़ को हटाया था जिसमे दुकान मालिक अरुण मिश्रा किरायेदार दुकान कारोबारी दिनेश त्रिवेदी ने अपना अपना दावा ठोक दिया था लेकिन किसी के पास पुख्ता सबूत न होने पर न्यायब तहसीलदार सदर ने तिजोरी को सील करवा कर बिठूर थाने के बाहर रखवा दी गई थी और एडीएम भू आध्यात्म के पास सबूत के लिए दावेदारी को लेकर जाना था लेकिन नौ माह से ऊपर बीतने के बाद भी अभी तक तिजोरी के अंदर का रहस्य किसी को नहीं पता चल सका और न ही प्रशासन ने खुलवाने की कोई पहल हुई लेकिन मंधना आस पास क्षेत्र में तिजोरी के खजाने की चर्चा आज भी बनी है थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि थाने पर सीसीटीवी कैमरे के सामने तिजोरी सुरक्षा की दृष्टि से रखी हुई है लेकिन इसके वारिसाना हक उच्चाधिकारी ही तय करेंगे

chat bot
आपका साथी