Etawah Train Accident के बाद DFC के दोनों ट्रैक चालू, मालगाडिय़ां गुजार कर परखी गई मजबूती

सोमवार को गिट्टी लेकर बोकारो झारखंड जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके 58 वैगन में से 15 वैगन इंजन व गार्ड के साथ चले गए थे जबकि 43 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इनमें से 24 वैगन 25 फीट नीचे जाकर गिरे थे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:30 PM (IST)
Etawah Train Accident के बाद DFC के दोनों ट्रैक चालू, मालगाडिय़ां गुजार कर परखी गई मजबूती
इटावा के डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर से गुजरती मालगाड़ी।

इटावा, जेएनएन। डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) के दोनों ट्रैक शुक्रवार को चालू हो गए। शुक्रवार दोपहर 3:25 बजे डाउन ट्रैक पर डीएफसी अधिकारियों ने अपनी निगरानी में मालगाडिय़ां गुजारकर मजबूती परखी। 

सोमवार को गिट्टी लेकर बोकारो झारखंड जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके 58 वैगन में से 15 वैगन इंजन व गार्ड के साथ चले गए थे जबकि 43 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इनमें से 24 वैगन 25 फीट नीचे जाकर गिरे थे। रेलवे ने सोमवार शाम से ही काम शुरू कर दिया था। डीएफसी के परियोजना प्रबंधक जेके ङ्क्षसह ने बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे डाउन ट्रैक सामान्य कर दिया गया है। पहली मालगाड़ी दोपहर में खुर्जा भेजी गई। उन्होंने बताया कि अप लाइन गुरुवार को ही शुरू कर दी गई थी। जिसमें पहली ट्रेन कानपुर से टूंडला के बीच गुरुवार सुबह चार बजे गुजारी गई थी। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से हो रही मिट्टी की कटान रोकने के लिए घास लगाई जा रही है। इसके बाद कटान बंद हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी