इटावा-औरैया हाईवे पर मंडी समिति गेट के सामने पलटा तेज रफ्तार ट्रक, लोगों को क्रेन से निकाला बाहर

हादसे में चालक के ज्यादा चोट आई है। चालक सहित सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायल सवारियों के रिश्तेदारों व परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी दे दी गई

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 01:26 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 01:26 PM (IST)
इटावा-औरैया हाईवे पर मंडी समिति गेट के सामने पलटा तेज रफ्तार ट्रक, लोगों को क्रेन से निकाला बाहर
सड़क किनारे पलटे पड़े ट्रक को सीधा कराने के लिए पुलिस ने क्रेन बुलाई

कानपुर, जेएनएन। औरैया सदर कोतवाली अंतर्गत इटावा-कानपुर हाईवे पर मंडी समिति के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा मंगलवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुआ। हादसे में केबिन में फंसे चालक को राहगीरों ने बमुश्किल निकाला। उसे गंभीर चोट आई। इसके अलावा ट्रक में सवार तीन और लोग भी घायल हो गए हैं। सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना में मंडी समिति मार्ग से होकर आने-जाने वाले वाहन सवारों को परेशान होना पड़ा। सड़क किनारे पलटे पड़े ट्रक को सीधा कराने के लिए पुलिस ने क्रेन बुलाई है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार ट्रक फिरोजाबाद से कानपुर की ओर आ रहा था। ट्रक में थाना रसूलपुर डाक बंगला जिला फिरोजाबाद निवासी तीन लोग सवार थे। जो एक ही परिवार के बताए गए हैं। इनके नाम बेबी अंजू पुत्री गुलाम नबी, इतयार पुत्र गुलाब नबी, अफसरी बेगम पुत्र गुलाब नबी है। यह सभी कालपी जालौन एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वह फिरोजाबाद से इस ट्रक में सवार हुए थे। हादसे में चालक के ज्यादा चोट आई है। चालक सहित सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायल सवारियों के रिश्तेदारों व परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। 

chat bot
आपका साथी