इटावा-बरेली हाईवे पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल

पारिवारिक भाई 19 वर्षीय कपूरी पुत्र बाबू कश्यप 18 वर्षीय ध्रुव पुत्र ऋषीपाल कश्यप के साथ अल्लाहगंज थानाक्षेत्र के गांव हुल्लापुर में बहन नेहा के यहां धान की रोपाई करने गया था। शुक्रवार रात जितेंद्र कपूरी और ध्रुव लघुशंका कर सड़क पार कर रहे थे

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:14 PM (IST)
इटावा-बरेली हाईवे पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल
क्राइम ब्रांच ने किदवई नगर थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी तहरीर दी

फर्रुखाबाद, जेएनएन। सड़क पार करते समय तीन भाइयों को शुक्रवार रात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया।

शाहजहांपुर जिले के कांट थानाक्षेत्र के गांव निकरा निवासी लालाराम के पुत्र 18 वर्षीय जितेंद्र कश्यप अपने पारिवारिक भाई 19 वर्षीय कपूरी पुत्र बाबू कश्यप, 18 वर्षीय ध्रुव पुत्र ऋषीपाल कश्यप के साथ अल्लाहगंज थानाक्षेत्र के गांव हुल्लापुर में बहन नेहा के यहां धान की रोपाई करने गया था। शुक्रवार रात जितेंद्र, कपूरी और ध्रुव लघुशंका कर सड़क पार कर रहे थे, किसी तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। कपूरी की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। स्वजन कपूरी को शाहजहांपुर स्थित एक नर्सिंग होम ले गए। ध्रुव की हालत ठीक होने पर घर ले जाया गया।

गंगा स्नान कर गांव जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत: गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर शनिवार को बाइक से घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका साथी गंभीर घायल हो गए।

एटा जिले के नया गांव थानाक्षेत्र के भदकी निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र यादव पुत्र पाल ङ्क्षसह गांव के एक साथी रामकरन उर्फ करन यादव के साथ गंगा स्नान करने पांचाल घाट आए थे। स्नान कर दोनों बाइक से वापस गांव जा रहे थे। इटावा-बरेली हाईवे पर कारगिल पेट्रोल पंप के पास सामने आ रहे टेंपो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक उछलकर खड़े ट्रक से टकरा गई। जितेंद्र और रामकरन को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां पर जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। रामकरन को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी