वैक्सीनेशन को आगे आ रहे उत्साहित युवा

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए युवा (1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:39 AM (IST)
वैक्सीनेशन को आगे आ रहे उत्साहित युवा
वैक्सीनेशन को आगे आ रहे उत्साहित युवा

जासं, कानपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए युवा (18-44 वर्ष) में उत्साह बरकरार है। शनिवार को 4,436 युवाओं ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) जाकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इसी तरह 45 की उम्र पार व्यक्तियों को पहली और दूसरी डोज मिलाकर 7,657 का वैक्सीनेशन हुआ। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डा. जीके मिश्रा ने बताया कि शनिवार को जिले में युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए 41 सीवीसी बनाए गए थे। जहां 5,700 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, उसमें से 4,436 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। देर शाम तक युवाओं का वैक्सीनेशन 77.8 फीसद हो सका। वहीं, 45 की उम्र पार व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए 100 सीवीसी बनाए गए थे। इन सीवीसी में 12,190 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उसमें से 6,332 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इसी तरह दूसरी डोज 1,325 को लगाई जा सकी। दोनों डोज मिलाकर 7,657 का वैक्सीनेशन हुआ, जो 62.8 फीसद रहा। क्रिकेटर अंकित ने मेगा सेंटर पर लगवाई वैक्सीन

जासं, कानपुर : उप्र रणजी टीम के सीनियर गेंदबाज और भारतीय टीम के बेंच स्ट्रैंथ का हिस्सा अंकित राजपूत ने शनिवार को ग्रीनपार्क स्थित डायरेक्टर पवेलियन में चल रहे मेगा सेंटर पर वैक्सीन लगवाई। उनके साथ पत्नी ममता सिंह ने भी वैक्सीनेशन कराया। अंकित राजपूत ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने की अपील की।

वैक्सीनेशन के बाद अंकित ने मंडलायुक्त, डीएम, सीडीओ और खेल विभाग का धन्यवाद किया।

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने ट्विटर के जरिए इसे शेयर किया है।

------

1550 लोगों को लगी वैक्सीन, दिव्यांगों के लिए रैंप का काम शुरू

शनिवार को डोज की संख्या कम होने के चलते कुल 1550 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 1380 युवाओं और 120 वरिष्ठजनों ने वैक्सीन लगवाई। अभिभावक स्पेशल सत्र में 50 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वीआइपी पवेलियन और डायरेक्टर पवेलियन में सोमवार से दिव्यांगजनों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए मंडलायुक्त के आदेश पर दोनों ही स्थान पर रैंप का बनाना शुरू हो गया।

chat bot
आपका साथी