Kanpur Vikas Pradhikaran में अभियंताओं के 90 पद रिक्त, प्रभावित हो रहे विकास कार्य

कानपुर विकास प्राधिकरण का विस्तार उन्नाव शुक्लागंज बिठूर और अकबरपुर माती तक हो गया है। केडीए में सृजित 139 के सापेक्ष 90 पद खाली हैं ऐसे में विकास कार्य कराने और प्रवर्तन के कार्यों में दिक्कत हो रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:40 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:40 AM (IST)
Kanpur Vikas Pradhikaran में अभियंताओं के 90 पद रिक्त, प्रभावित हो रहे विकास कार्य
कानपुर विकास प्राधिकरण में अभियंताओं की कमी।

कानपुर, जेएनएन। केडीए में अभियंताओं के 139 पद सृजित हैैं। इसमें 49 अभियंता ही प्राधिकरण में कार्यरत हैैं। 90 अभियंताओं की कमी का असर विकास कार्यों पर पड़ रहा है। इसको लेकर उपाध्यक्ष ने प्रमुख सचिव आवास को खाली पद भरने के लिए पत्र लिखा है।

वर्ष 1974 में केडीए का गठन हुआ था तब से शहर का लगातार विस्तार हो रहा है। आवासीय योजनाओं को विकसित करने के साथ ही अवैध निर्माणों पर भी नजर रखने की जिम्मेदारी केडीए की है। ऐसे में सृजित पदों के सापेक्ष भी अभियंता नहीं तैनात है। कानपुर विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता के 78 पद हैैं, जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता के 152 और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता के 115 पद सृजित है जबकि केडीए का विस्तार उन्नाव शुक्लागंज, बिठूर, माती तक हो चुका है। ऐसे में दो गुना अवर अभियंता के पद होने चाहिए। उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने प्रमुख सचिव आवास को पत्र भेजकर खाली पदों को भरने के लिए कहा है। केडीए में सृजित पद 139 के सापेक्ष 90 पद खाली पड़े है। ऐसे में कैसे विकास कार्य कराया जा सकता है। साथ ही प्रवर्तन के कार्यों में भी नजर रखने में दिक्कत हो रही है।

यह कार्य चल रहे

-पीएम आवास योजना के तहत भवनों का निर्माण

-गंगा पार्क का विकास

- बायोडायवर्सिटी पार्क का विकास

-केडीए की अन्य योजनाओं में विकास कार्य

- अवस्थापना निधि से होने वाले कार्य

-इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा गंगा रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा भी की जा चुकी है जिसमें फेज एक दो व तीन में कुल 7350 एकड़ भूमि का विकास कार्य कराया जाना है।

अभियंताओं के पदों की स्थिति

पद- सृजित पद- तैनात- रिक्त पद

मुख्य अभियंता (सिविल) -1-         01-           00

अधीक्षण अभियंता (सिविल) -1-     00 -01

अधिशासी अभियंता (सिविल) -5 -3 -2

सहायक अभियंता (सिविल) -27-    5 -22

अवर अभियंता (सिविल) -78 -35 -43

अधीक्षण अभियंता (विद्युत) -1 -1 -00

अधिशासी अभियंता (विद्युत) -1 -1 -00

सहायक अभियंता (विद्युत) -5 -2 -3

अवर अभियंता (विद्युत) -20-   1-           19

योग -139-  49-         90

chat bot
आपका साथी