पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बिकरू काण्ड में शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

जनपद के सभी थानों में दो मिनट का मौन रख अर्पित किए गए पुष्प बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा शिवराजपुर एसओ महेश चंद्र यादव एसआई नेबू लाल मंधना चौकी इंचार्ज अनूप कुमार सिंह बिठूर थाने के सिपाही राहुल बबलू जितेंद्र चौबेपुर थाने का सिपाही सुल्तान सिंह शहीद हुए थे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:41 PM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बिकरू काण्ड में शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
शहीदों की चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद सैल्यूट करता पुलिसकर्मी।

कानपुर, जेएनएन। बिकरू में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए दो जुलाई की रात पुलिस ने दबिश दी थी। तभी विकास ने अपने गुर्गों के साथ ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बिकरू काण्ड में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया।

बिकरू कांड में बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा, शिवराजपुर एसओ महेश चंद्र यादव, एसआई नेबू लाल, मंधना चौकी इंचार्ज अनूप कुमार सिंह, बिठूर थाने के सिपाही राहुल, बबलू, जितेंद्र, चौबेपुर थाने का सिपाही सुल्तान सिंह शहीद हुए थे। स्मृति दिवस पर बिठूर थाने में सभी शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।

बिठूर एसओ कौशलेंद्र सिंह, मंधना चौकी इंचार्ज मतीन खान, एसआई उग्रसेन समेत सभी पुलिस कर्मियों ने शहीदों की चित्र पर पुष्प अर्पित किए बिठूर के पुलिस कर्मियों को अंतिम सांस तक देश की सेवा की शपथ दिलाई इसी तरह चौबेपुर थाने में शिवराजपुर थाने बिल्हौर कोतवाली में भी श्रद्धाजंलि दी गई। 

chat bot
आपका साथी