कानपुर: कोरोना काल में 16649 उपभोक्ताओं ने नहीं जमा किए बिल, जल्द ही शुरू हाेगी वसूली

कोरोना काल में बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में भी दिक्कतें आई हैं। कोरोना कर्फ्यू में काफी लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। काम धंधे बंद होने से काफी लोग बिजली का बिल भी नहीं जमा कर पाए। ऊर्जामंत्री ने कोरोना काल में उपभोक्ताओं को कुछ राहत दी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 05:10 PM (IST)
कानपुर: कोरोना काल में 16649 उपभोक्ताओं ने नहीं जमा किए बिल, जल्द ही शुरू हाेगी वसूली
कानपुर केस्को आफिस की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। उपभोक्ताओं का केस्को पर 80 करोड़ बकाया कोरोना काल में उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर पाए हैं। 16649 उपभोक्ताओं पर बिल का 80 करोड़ रुपये बकाया है। कोरोना काल का असर बिजली के बिलों पर भी पड़ा है। काफी संख्या में उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर पाए हैं। कोरोना संक्रमण कम होने पर अब केस्को ऐसे उपभोक्ताओं से बिल वसूली करेगा। बिल जमा न करने पर उनके कनेक्शन भी काटे जाएंगे। बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं में 2386 बड़े बकायेदार हैं, इन पर 30.10 करोड़ रुपये बकाया है। वहीं 14263 उपभोक्ताओं पर 40.75 करोड़ रुपये बकाया हैं।  कोरोना काल में बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने  में भी दिक्कतें आई हैं।  कोरोना कर्फ्यू में काफी लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। काम धंधे बंद होने से काफी लोग बिजली का बिल भी नहीं जमा कर पाए। ऊर्जामंत्री ने कोरोना काल में उपभोक्ताओं को कुछ राहत दी। बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बकाया बिलों को जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं दरवाजों पर दस्तक दी जाए। तीन महीने तक उनके कनेक्शन न काटे जाएं। अब कोरोना संक्रमण में कमी आने  व कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद केस्को उपभोक्ताओं से बकाया बिलों की वसूली करने की तैयारी कर रहा है। 

chat bot
आपका साथी