फतेहपुर में अचानक गश खाकर गिरे विद्युत संविदा कर्मी की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

थरियांव थाने के भभैंचा गांव निवासी सत्यव्रत मिश्रा शहर के खेलदार मुहल्ले में स्वजन संग किराए पर रहते हैं। जिनका बेटा राकेश बेरुईहार पावर हाउस में संविदा कर्मी था। गुरुवार को रात संविदा कर्मी रात 9 बजे के करीब घर आया और घर आते ही गश खाकर गिर पड़ा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:14 PM (IST)
फतेहपुर में अचानक गश खाकर गिरे विद्युत संविदा कर्मी की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी
मर्च्युरी हाउस के सामने रोते बिलखते दिवंगत राकेश कुमार के स्वजन।

फतेहपुर, जेएनएन। सदर कोतवाली के बेरुईहार नियर लोधीगंज उपकेंद्र से ड्यूटी कर रात को घर पहुंचे संविदा कर्मी की हालत अचानक बिगड़ गई, इससे वह गश खाकर वहीं गिर पड़े। आनन-फानन स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। 

थरियांव थाने के भभैंचा गांव निवासी सत्यव्रत मिश्रा शहर के खेलदार मुहल्ले में स्वजन संग किराए पर रहते हैं। जिनका 28 वर्षीय बड़ा बेटा राकेश कुमार मिश्रा बेरुईहार पावर हाउस में संविदा कर्मी था। गुरुवार को रात संविदा कर्मी रात 9 बजे के करीब घर आया और घर आते ही गश खाकर गिर पड़ा। दिवंगत के भाई अमित कुमार ने बताया कि विगत आठ वर्षों से बड़े भाई बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में काम करते थे। हादसे से दिवंगत की पत्नी प्रज्ञा देवी, मां मुन्नी देवी व पिता रो-रोकर बेहाल रहे। शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह का कहना था कि स्वजन व रिश्तेदारों से जानकारी जुटाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। 

मई 2020 में राकेश की हुई थी शादी: गमजदा किसान पिता सत्यव्रत मिश्रा ने बताया कि बड़े बेटे राकेश की शादी मई 2020 में बिंदकी नगर के बजाजा गली निवासी प्रज्ञा देवी के साथ किया था। पूरा परिवार मेहनत मजदूरी कर जीविकाेपार्जन कर रहा था। 

chat bot
आपका साथी