टीका लगवाने में बुजुर्ग अव्वल, महापौर का भी वैक्सीनेशन

जिले में आमजन (60 वर्ष या उससे ऊपर के बुजुर्ग) में कोरोना वायरस को मात देने के गजग का दिखा उत्साह।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:29 AM (IST)
टीका लगवाने में बुजुर्ग अव्वल, महापौर का भी वैक्सीनेशन
टीका लगवाने में बुजुर्ग अव्वल, महापौर का भी वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, कानपुर : जिले में आमजन (60 वर्ष या उससे ऊपर के बुजुर्ग) में कोरोना वायरस को मात देने का गजब का उत्साह दिखा। तीनों कोविड वैक्सीनेशन साइट (सीवीएस) पर सुबह ही वरिष्ठ नागरिक वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच गए थे। महापौर प्रमिला पांडेय को सुबह 10.53 बजे पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कॉलेज में कोविशील्ड वैक्सीन लगाकर औपचारिक शुभारंभ किया गया। हालांकि उर्सला एवं हैलट में पहले ही वैक्सीनेशन शुरू हो गया था। दोपहर दो बजे तक तीनों सेंटरों पर आमजन का सौ फीसद वैक्सीनेशन पूरा हो चुका था।

स्वास्थ्य महकमे ने आमजन के टीकाकरण के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट, उर्सला एवं निजी क्षेत्र में पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीनेशन साइट बनाए थे। पहले दिन कोविन 2.0 पोर्टल पर पंजीकरण के बजाय वॉक इन साइट रजिस्ट्रेशन (सेंटर पर ही आकर पंजीकरण) का बंदोबस्त किया था। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने वैक्सीनेशन के शुभारंभ की तैयारी नारायणा मेडिकल कॉलेज में की थी, जहां महापौर को सुबह नौ बजे टीका लगवाकर शुभारंभ करना था। सभी तैयारी होने के बावजूद कोई नहीं पहुंच सका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजे दिल्ली के एम्स में वैक्सीन लगवाई। इसके सजीव प्रसारण में सभी लोगों शामिल रहने से महापौर प्रमिला पांडेय एवं सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा समय से नहीं पहुंच सके।

--------------------

महापौर को विलंब से लगी वैक्सीन

पनकी के सेंटर पर सीएमओ एवं महापौर सुबह 10.40 बजे पहुंचे। सीएमओ की मौजूदगी में महापौर प्रमिला पांडेय को सुबह 10.53 बजे वैक्सीन लगाई गई। फिर महापौर के पति लक्ष्मी शंकर पांडेय को वैक्सीन लगी। इस सेंटर पर पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, डीएम आलोक तिवारी के माता-पिता, गोरखपुर के मंडलायुक्त के माता-पिता, पूर्व आइएएस आरएन राम, आरएसएस के कानपुर प्रांत के शहर कार्यवाह भवानी भीख, क्षेत्र संपर्क प्रमुख सुरेश त्रिवेदी, विजय विला के अवधेश मिश्रा, प्रो. आरती लालचंदानी, प्रो. एके दीक्षित, संदीप झुनझुनवाला व आलोक मिश्रा समेत 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

--------------------

उर्सला में सबसे पहले अनीता का वैक्सीनेशन

उर्सला अस्पताल में सुबह सबसे पहले 64 वर्षीय अनीता धवन सुबह नौ बजे ही पूरी तैयारी से वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गईं थीं। कागजात चेक करने एवं सभी औपचारिताएं पूरी करने के बाद सुबह 9.57 बजे उन्हें सबसे पहले वैक्सीन लगी। उनके बाद 84 वर्षीय राम जानकी को कोविशील्ड लगाई गई। उर्सला में दोपहर 12.48 बजे तक सभी सौ वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। सीएमएस डॉ. अनिल निगम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह मौजूद रहे।

--------------------

हैलट में विजय को वैक्सीन लगाकर शुरुआत की

हैलट अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर सबसे पहले सुबह 9.48 बजे विजय कुमार मल्होत्रा को वैक्सीन लगाई गई। उनके बाद वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ ग्वालटोली निवासी डॉ. लूसी चांग को टीका लगा। दोपहर 1.50 बजे तक यहां भी सभी 100 वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल एवं नोडल अफसर डॉ. सौरभ अग्रवाल उत्साहवर्धन करते रहे।

--------------------

एडीजी को लगाई गई वैक्सीन

पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सेंटर पर एडीजी भानु भाष्कर को वैक्सीन लगाई गई। उनका वैक्सीनेशन बतौर फ्रंटलाइन वर्कर कराया गया। उन्हें अभियान के दौरान वैक्सीन नहीं लग सकी थी।

--------------------

नारायणा में लगी निश्शुल्क वैक्सीनेशन

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों को 250 रुपये भुगतान पर वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है, जिसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज एवं 150 रुपये वैक्सीन की प्रत्येक डोज का शुल्क है। नारायणा मेडिकल कॉलेज ने 15 हजार रुपये भुगतान कर 100 वैक्सीन ली थीं। पहले दिन प्रबंधन ने सभी को निश्शुल्क वैक्सीन लगाई।

--------------------

कोविन पोर्टल न चलने की शिकायत

पहले कोविन पोर्टल खुल नहीं रहा था। बाद में खुला, लेकिन पोर्टल न चलने की तीनों सेंटरों पर शिकायत रही। एडी हेल्थ डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि हर जगह शिकायतें मिल रही हैं। केंद्र सरकार एवं पार्टनर एजेंसी को अवगत कराया है। तकनीकी खामियां दूर करने के लिए टीमें लगी हैं।

--------------------

तीन सेंटर पर वैक्सीनेशन होने से किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। तीनों स्थान पर सौ फीसद टीकाकरण हुआ। सभी सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई गई। अब चार मार्च को आमजन को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए सेंटर तय करने के लिए शासन से दिशा-निर्देश मिलेंगे।

डॉ. अनिल मिश्रा, सीएमओ कानपुर

--------------------

आमजन के वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिए उर्सला एवं हैलट गए थे। पहले दिन बुजुर्गों में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह रहा। वैक्सीनेशन के दौरान वरिष्ठ नागरिकों का हौसला भी बढ़ाया। दोपहर तक सभी को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।

डॉ. जीके मिश्रा, एडी हेल्थ कानपुर मंडल

chat bot
आपका साथी