Covid Vaccination: कानपुर में अबतक पूरा हुआ 81.56 फीसद वैक्सीनेशन, दम तोड़ रहा कोरोना

कानपुर में अबतक 60.93 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी हैं वहीं 20.63 फीसद लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। टीकाकरण की रफ्तार के लिहाज से दिसंबर तक वैक्सीनेशन पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:56 AM (IST)
Covid Vaccination: कानपुर में अबतक पूरा हुआ 81.56 फीसद वैक्सीनेशन, दम तोड़ रहा कोरोना
कानपुर में वैक्सीनेशन दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद।

कानपुर, जेएनएन। तेजी से किए जा रहे वैक्सीनेशन के कारण कोरोना अब दम तोड़ रहा है। लगातार जांचों के बाद भी कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। नौ माह में लक्षित आबादी का अब तक कुल 81.56 फीसद वैक्सीनेशन हो चुका है। इसमें 60.93 फीसद को पहली डोज और 20.63 फीसद को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। टीकाकरण की तेज गति से दिसंबर तक वैक्सीनेशन का काम पूरा होने की उम्मीद है।

कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हेल्थ वर्कर्स से हुई थी। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर में पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया। फिर आमजन में बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से पीडि़तों को शामिल किया गया। अंत में युवा (18-44 वर्ष) का वैक्सीनेशन शुरू किया गया, जो अनवरत चल रहा है। इस समय 18 एवं उससे अधिक उम्र के महिला एवं पुरुषों का वैक्सीनेशन तेज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में वैक्सीनेशन के लिए लक्षित आबादी 34,10,647 रखी है।

दूसरी डोज की समयावधि बढ़ाई : जिले में अब तक 7,03,449 व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। शुरुआत में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता न होने से दूसरी डोज लगाने की समयावधि बढ़ाई गई। केंद्र सरकार ने पहले दूसरी डोज लगाने की समयावधि 56 दिन की, फिर उसे बढ़ाकर 84 दिन कर दिया।

वैक्सीन सीमित, पहले उपलब्धता बनी रोड़ा : जिले में वैक्सीन की सीमित उपलब्धता पहले वैक्सीनेशन की राह में रोड़ा बनी। कई बार वैक्सीन समय से नहीं मिलने से वैक्सीनेशन हजार के अंदर सिमट गया। ग्रामीण अंचल में पहली जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू करना था, लेकिन ऐन समय पर वैक्सीन की कमी सामने आ गई। पहले दिन का लक्ष्य 50 हजार था, लेकिन वैक्सीन ही नहीं मिली थी।

जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति

- 34,10,647 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

- 20,78,439 को लगी वैक्सीन की पहली डोज

- 07,03,449 को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

उम्र के हिसाब से वैक्सीनेशन

18 से 44 वर्ष : 16,14,535

45 से 60 वर्ष : 7,39,549

60 वर्ष से ऊपर : 4,27,804

यह है स्थिति

15, 03, 341 पुरुष

12,77, 595 महिला

वैक्सीन की डोज

25, 64, 622 कोविशील्ड

2, 17, 064 कोवैक्सीन

-पहले जिले में प्रतिदिन 19 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा था, उसे तीन गुना कर 59 हजार करने के निर्देश दिए हैं। इससे दिसंबर तक पहली डोज का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा। शासन से पर्याप्त मात्रा में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। - डा. जीके मिश्रा, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल।

chat bot
आपका साथी