तीन दिन में 18,400 हेल्थ वर्कर को लगेगी कोरोना की वैक्सीन

जागरण संवाददाता कानपुर प्रदेश में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:20 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 01:20 AM (IST)
तीन दिन में 18,400 हेल्थ वर्कर को लगेगी कोरोना की वैक्सीन
तीन दिन में 18,400 हेल्थ वर्कर को लगेगी कोरोना की वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कानपुर : प्रदेश में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीनेशन (कोरोना टीकाकरण) जल्द से जल्द पूरा करने का फरमान शासन ने रविवार देर शाम जारी किया है। इसके लिए पूरे कोरोना टीकाकरण अभियान को री-शेड्यूल कर दिया गया है। अब 28-29 जनवरी के अलावा 4 फरवरी की तारीख भी घोषित कर दी है। इन तीन दिनों में जिले के 18,400 हेल्थ वर्कर को हर हाल में वैक्सीन लगाई जानी है। इस हिसाब से जिले को 147 सेशन साइट (बूथ) बनाकर इसे पूरा करने का आदेश भी दिया गया है। नए शेड्यूल में प्रत्येक दिवस पर 49-49 बूथ बनाए जाएंगे, जहां 125-125 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसका पूरा शेड्यूल दो दिन में बनाकर शासन को भेजा जाना है। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि जिले में दो दिन चले कोरोना के टीकाकरण अभियान में 3400 हेल्थ वर्कर के लक्ष्य में से सिर्फ 2079 को ही वैक्सीन लग सकी है। तीन दिन में हेल्थ वर्कर का वैक्सीनेशन पूरा करने का निर्देश दिया है। जिले में अभी 18,400 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगनी है।

अब बनाए जाएंगे 49 बूथ

डॉ. मिश्रा ने बताया कि नए शेड्यूल के हिसाब से तीन दिन में 147 सेशन करके कोरोना के वैक्सीनेशन को पूर्ण करना है। इस हिसाब से प्रत्येक दिवस पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 49 सेशन साइट यानी बूथ बनाए जाएंगे। वैक्सीनेशन की शुरूआत में छह बूथ बनाए गए थे, जबकि 22 जनवरी को जिले में 32 बूथ बनाए गए थे। अब नए शेड्यूल में बूथ की संख्या बढ़ा दी गई है।

पहले 100 थे, अब बुलाएंगे 125 हेल्थ वर्कर

डॉ. मिश्रा ने बताया कि जिले में 18400 हेल्थ वर्कर बचे हुए हैं। इनका वैक्सीनेशन शासन से मिली तीन तारीखों में पूरा करना है। इसलिए प्रत्येक बूथ पर अब 125 हेल्थ वर्कर बुलाए जाएंगे, जहां उनको वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले हुए वैक्सीनेशन में बूथ पर 100-100 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई गई थी।

chat bot
आपका साथी