जीएसवीएम मेडिकल कालेज में जल्द शुरू होंगे एमडी के 8 नए कोर्स

तैयार किया गया प्रस्ताव, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को भेजा जाएगा।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:54 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 04:47 PM (IST)
जीएसवीएम मेडिकल कालेज में जल्द शुरू होंगे एमडी के 8 नए कोर्स
जीएसवीएम मेडिकल कालेज में जल्द शुरू होंगे एमडी के 8 नए कोर्स
कानपुर, जागरण संवाददाता। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमडी के 8 नए कोर्स चालू कराने की तैयारी है। शनिवार को प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी ने विभागाध्यक्षों संग बैठक कर इसका प्रस्ताव तैयार किया। शीघ्र ही इसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) और चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक (डीजीएमई) को भेजा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलते ही कोर्स आरंभ हो जाएंगे।
शनिवार को प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों को बुलवाया। उनके विभाग में क्या क्या नया हो सकता है, उस पर मंथन किया। बात बेहतर चिकित्सा सेवाओं और स्वास्थ सुविधाओं की हुई। ऐसे में एमडी के 8 नए कोर्स का मसौदा तैयार किया गया।
एमडी में होंगे ये कोर्स
- ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन-खून के कंपोनेंट्स संबंधित कोर्स। एडवांस प्रशिक्षण।
- साइकेट्री- तनाव, मानसिक अवसाद आदि पर एमडी।
-स्पोट्र्स मेडिसिन- खेल के दौरान लगने वाली चोट पर पढ़ाई।
- रिहैबलीटेशन- किसी भी बीमारी के बाद सामान्य स्थिति में लाने के लिए एमडी।
-क्रिटिकल केयर- गुर्दा, मधुमेह, दिल, न्यूरो आदि की बीमारियों से संबंधित।
- इमिन्योलॉजी- रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर लगने वाली बीमारियों से संबंधित।
- जीरियाट्रिक- बुजुर्गों का विशेष तरह से इलाज।
- स्किन- त्वचा रोगों के लिए एडवांस एमडी कोर्स।
अगले सत्र से बी फार्मा का कोर्स
प्रो. आरती लालचंदानी के मुताबिक अगले सत्र से बी फार्मा को कोर्स चालू कराया जाएगा। अभी डी फार्मा का कोर्स चल रहा है। बीएससी इन नर्सिंग में इसी साल से दाखिले लिए जाएंगे। सोमवार को इसकी परीक्षा आयोजित की जा रही है। करीब 700 आवेदन आए हैं।  
chat bot
आपका साथी