देश के विकास के लिए शिक्षा जरूरी

देश के विकास व मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए भी शिक्षा जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 01:38 AM (IST)
देश के विकास के लिए शिक्षा जरूरी
देश के विकास के लिए शिक्षा जरूरी

जागरण संवाददाता, कानपुर : देश के विकास व मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए भी शिक्षा जरूरी है। रविवार को यह बात मुख्य वक्ता छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में स्कूल आफ टीचर एजूकेशन के निदेशक डा.मुनेश कुमार ने कही। वह ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन आफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कानपुर व उन्नाव संस्था की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

जिसका विषय- सर सैयद उनके शैक्षिक सुधार रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर श्रमायुक्त फैसल आफताब उपस्थित रहे। वहीं, कार्यक्रम के दौरान आइआइटी कानपुर में जीवन विज्ञान अभियंत्रण विभाग की एसोसिएट प्रो. बुशरा अतीक व भारतीय दलहन शोध संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डा.मुहम्मद अकरम ने भी अपने विचार रखे। यहां डा.तनवीर अख्तर, सैयद महमूद अहमद, डा.मोहम्मद हामिद खान, सलीम अहमद, डा.शौकत इस्लाम आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार रजबी रोड स्थित फिरदौस मेंशन में शैक्षिक परिचर्चा सम्मेलन हुआ। विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि सर सैय्यद धार्मिक मूल्यों के साथ आधुनिक शिक्षा के पक्षधर थे। मर्चेंट चेंबर हाल सिविल लाइंस में सर सैय्यद डे का आयोजन किया। पुलिस आयुक्त असीम अरुण को सर सैय्यद मेमोरियल अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शाहिद कामरान को, कोरोना योद्धा जीएसवीएम कालेज ब्लड बैंक की इंचार्ज डा. लुबना खान, आल इंडिया मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह ने सर सैय्यद अहमद खां के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था की अध्यक्ष तबस्सुम आलम, राशिद अलीग, शरफुद्दीन अहमद, नजमा अली, सरवत अली, तसनीफ अहमद, सलाउद्दीन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी