Education News: अब बेसिक शिक्षा विभाग में 13 रजिस्टर बताएंगे, कितना काम करते हैं अफसर

बेसिक शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था की शुरुआत की है इससे अब छोटे-छोटे रजिस्टर तैयार करने की परंपरा खत्म होगी । रजिस्टर में अफसरों द्वारा किए गए कार्यों शिक्षकों की गतिविधियों की पूरी जानकारी अपडेट रखनी होगी ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:50 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:50 AM (IST)
Education News: अब बेसिक शिक्षा विभाग में 13 रजिस्टर बताएंगे, कितना काम करते हैं अफसर
बेसिक शिक्षा विभाग में नई व्यवस्था शुरू।

कानपुर, जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग में अब 13 अलग-अलग रजिस्टर बता देंगे, कि विभागीय अफसर कितना काम करते हैं। एक तरह से कहें, तो रजिस्टर से अफसरों की पोल भी खुल सकती है। विभाग की ओर से इस सत्र में नई व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के तहत अभी तक विद्यालयों में जो छोटे-छोटे रजिस्टर बनाए जाते थे, वह परंपरा खत्म हो जाएगी। जो रजिस्टर बनाए जाएंगे, उनका पूरा ब्योरा स्कूल महानिदेशक की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। रजिस्टर में अफसरों द्वारा किए गए कार्यों, शिक्षकों की गतिविधियों की जानकारी होगी। यही नहीं, शिक्षकों को इन सभी रजिस्टर को समय-समय पर अपडेट भी करना होगा।

इन रजिस्टर को बनाना होगा

1. शिक्षक डायरी

2. कार्मिक उपस्थिति पंजिका

3. प्रवेश पंजिका

4. विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका

5. एमडीएम पंजिका

6. निश्शुल्क सामग्री वितरण पंजिका

7. स्टॉक पंजिका

8. आय-व्यय व चेक इश्यू पंजिका

9. बैठक पंजिका

10. निरीक्षण पंजिका

11. पत्र व्यवहार पंजिका

12. बाल गणना पंजिका

13. पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका

इन निर्देशों का भी रखना होगा ध्यान

-स्कूलों को मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट से रजिस्टर खरीदे जाएंगे

- शिक्षक डायरी के अलावा सभी रजिस्टर प्रधानाध्यापक कक्ष में रहेंगे

- बच्चों व विद्यालयों के सभी रिपोर्ट कार्ड प्रिंट के रूप में सुरक्षित रखे जाएंगे

- राज्य व शासन स्तर के अफसरों द्वारा निरीक्षण करने पर सभी रजिस्टर देखे जाएंगे स्कूल महानिदेशक ने जो निर्देश दिए हैं, उनका अनुपालन कराएंगे। स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत होते ही 13 अलग-अलग रजिस्टर बनवाए जाएंगे। -डॉ.पवन तिवारी, बीएसए

chat bot
आपका साथी