CSJMU Kanpur में ई-गवर्नेंस सिस्टम स्मार्ट वर्क लागू, 25 डिग्री कालेजों के 15 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में 95 फीसद से अधिक ऑनलाइन काम हो रहे हैं। छात्रों को कक्षाओं में होने वाली गतिविधियों से ऑनलाइन रूबरू कराया जा रहा है। पीपीएन डिग्री कॉलेज में इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हुई।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:59 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:59 AM (IST)
CSJMU Kanpur में ई-गवर्नेंस सिस्टम स्मार्ट वर्क लागू, 25 डिग्री कालेजों के 15 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ
कानपुर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कार्य पर जोर दिया जा रहा है।

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि ने 95 फीसद से अधिक काम ऑनलाइन करते हुए कोविड-19 काल में ई-गवर्नेंस सिस्टम लागू कर दिया है। शहर में विवि से संबद्ध 25 डिग्री कालेजों में पढऩे वाले 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को बदली हुई इस प्रवेश व काम करने की प्रक्रिया का लाभ मिलने लगा है।

अब केवल वही छात्र छात्राएं कक्षाओं में आते हैं जिन्हें कोरोना गाइड-लाइन के तहत औसत क्षमता के अनुसार बुलाया जाता है। अन्य छात्रों को कक्षाओं में होने वाली गतिविधियों से ऑनलाइन रूबरू कराया जा रहा है। पीपीएन डिग्री कॉलेज में इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हुई। प्रवेश के अलावा अब उपस्थिति व छात्रवृत्ति संबंधित सूचनाएं उन्हें फोन पर प्राप्त हो रही हैं। प्रवेश प्रभारी डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि अब छात्रों को स्थानांतरण व चरित्र प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन दिए जाएंगे। एएनडी डिग्री कॉलेज में दूसरे व अंतिम वर्ष के प्रवेश ऑनलाइन हुए। कक्षाएं भी ऑनलाइन चलाईं गईं।

प्राचार्य डॉ. ऋतंभरा, ने बताया कि जूम एप व गूगल फॉर्म के जरिए रोजमर्रा में होने वाले कार्यक्रमों की सूचनाएं छात्राओं को दी जा रही हैं। क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में प्रयोगशाला का शेड्यूल पहली बार ऑनलाइन किया गया। गूगल क्लास रूम का प्रयोग भी किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. जोजफ डेनियल ने बताया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों को दी जाने वाली सूचनाएं वेबसाइट में अपलोड कर देता है जिससे छात्र को कॉलेज आने की जरूरत नहीं पड़ती है।

विवि में डिग्री व प्रमाण पत्र मिलते हैं ऑनलाइन

सीएसजेएमयू कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि अब छात्रों के 95 फीसद से अधिक काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। प्रमाण पत्र, प्रोवीजनल डिग्री, प्रवेश पत्र, परीक्षा फॉर्म व माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय नहीं आना पड़ता है। कॉलेजों को संबद्धता दिए जाने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन है।

chat bot
आपका साथी