बांदा में पुलिस पर हमला, यूपी 112 के कर्मी को डंडों से पीटा

बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पदमाकर चौराहा डिलहागंज में दोस्त के घर पर निमंत्रण में शामिल होने गए पीआरवी कर्मी ने शराब पीकर गाली गलौज से मना किया तो उसपर कुछ लोगों ने हमला करके जख्मी कर दिया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 01:53 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 01:53 PM (IST)
बांदा में पुलिस पर हमला, यूपी 112 के कर्मी को डंडों से पीटा
बांदा के पदमाकर चौराहे के पास हुई वारदात।

बांदा, जागरण संवाददाता। शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे युवक को मना करना पीआरवी कर्मी को भारी पड़ गया। शराब के नशे में युवकों ने पीआरवी कर्मी को डंडों से पीटकर घायल कर दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपितों के नहीं मिलने पर पुलिस ने स्वजन को पूछताछ के लिए कोतवाली लाई है।

बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पदमाकर चौराहा डिलहागंज हाते के अंदर शनिवार देररात शराब के नशे में कुछ लोगों से यूपी 112 के कर्मी प्रताप सिंह का विवाद हो गया । जिसमें करीब पांच दबंगों ने पीआरबी कर्मी को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। उसके दहिने हाथ व सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल पीआरबी कर्मी वहां से किसी तरह रोड पर आया। उसने कंट्रोल रूम को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इससे कोतवाली नगर समेत मटौंध, देहात कोतवाली व गिरवां आदि थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। विवाद की वजह के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल कर्मी प्रताप सिंह अपने दोस्त के पास डिलहागंज हाते में निमंत्रण पर गया था। वहां बगल में मौजूद कुछ लोग शराब पीने के साथ सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज कर रहे थे। पीआरबी कर्मी ने शराब पीने व गाली देने से मना किया तो नशे में धुत युवकों से विवाद हो गया।

पीआरबी कर्मी ने एक युवक के इस बीच थप्पड़ मार दिया। जिसमें युवक व उसके साथियों ने पीआरबी कर्मी के साथ जमकर मारपीट की। घटनास्थल पर पहुंचे फोर्स ने आरोपितों के घरों में दबिश दी। इसमें आरोपित नहीं मिले। पुलिस उनके भाइयों को पकड़कर अपने साथ कोतवाली ले गई। जहां उनसे आरोपितों के मिलने के पता-ठिकाने के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना के समय पीआरबी कर्मी सादी वर्दी में था। मामले की जांच कराकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी भी कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी