India Vs New Zealand Match: ग्रीनपार्क में टेस्ट मैच में दिख सकते हैं ड्रोन व बग्गी, 32 कैमरों से लाइव प्रसारण की तैयारी

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 25 नवंबर से शुरू होगा जिसके लाइव प्रसारण के लिए बीसीसीआइ की टीवी प्रोडक्शन टीम ने स्टेडियम का दौरा किया है और ड्रोन व बग्गी कैमरा का उपयोग करने की तैयारी कर रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:52 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:52 AM (IST)
India Vs New Zealand Match: ग्रीनपार्क में टेस्ट मैच में दिख सकते हैं ड्रोन व बग्गी, 32 कैमरों से लाइव प्रसारण की तैयारी
ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहली बार दिखेगा बग्गी कैमरा।

कानपुर, जेएनएन। ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच को रोमांचकारी बनाने के लिए बीसीसीआइ की प्रोडक्शन टीम पहली बार मैच के दौरान ड्रोन व बग्गी कैमरों का उपयोग कर सकती है। 25 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच का प्रसारण लगभग 32 अत्याधुनिक कैमरों की सहायता से किया जाएगा।

शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे बीसीसीआई और प्रसारण के मुख्य प्रशांत बिष्ट ने कैमरों के लगाने वाले प्लेटफार्म का जायजा लिया। इस बार टेस्ट मैच के रोमांच को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए स्टेडियम में स्पाइडर कैमरे के साथ अत्याधुनिक तकनीक वाले कैमरे लगाए जा सकते हैं। इससे गेंद और बल्ले की बारीकी को टीवी पर आसानी से दिखाया जा सकता है। बाउंड्री के पास बग्गी कैमरा व आसमान से ड्रोन कैमरे की मदद से मैच के प्रसारण को अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान किया जा सकता है। बाउंड्री पर लगने वाले कैमरों को भी इस बार मानवरहित करने की योजना बनाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान प्रशांत बिष्ट ने एसोसिएशन से कैमरों की लोकेशन वाले स्थल की जांच और प्रोडक्शन टीम के लिए कमरों की मांग की।

विशेष बग्गी कैमरा से हो सकता है प्रसारण

ग्रीनपार्क में पहली बार टेस्ट का प्रसारण विशेष बग्गी कैमरा से हो सकता है। यह रिमोट कंट्रोल की गाड़ी की तरह होता है और मैदान पर चलता है। इसका प्रयोग जमीन पर मैच की लाइव गतिविधियों व दर्शक व खिलाडिय़ों को नजदीकी पलों को कैद करने में किया जाता है। जिस प्रकार स्पाइडर कैमरा ऊपर से सारे दृश्य को दिखाता है उसी प्रकार बग्गी कैमरा जमीन पर रहकर सभी दृश्य को कवर करता है।

chat bot
आपका साथी