यूपी एपीआइ सेमिनार में आज शामिल होंगे चिकित्सक

आनलाइन सेमिनार में उप्र के 45 परास्नातक छात्र-छात्राएं प्रस्तुत करेंगे शोधपत्र ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:34 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:34 AM (IST)
यूपी एपीआइ सेमिनार में आज शामिल होंगे चिकित्सक
यूपी एपीआइ सेमिनार में आज शामिल होंगे चिकित्सक

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कालेज के कैलाशपति सिंहानिया पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिसिन के सभागार में रविवार को कानपुर एपीआइ द्वारा यूपी एपीकान 2021 का 38 वां वार्षिक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। आनलाइन माध्यम से होने वाले सेमिनार में देश-विदेश के 500 विशेषज्ञ चिकित्सक नई बीमारियों से बचाव व नवीनतम रिसर्च पर विचार रखेंगे।

यह बातें शनिवार को मेडिसिन विभाग में हुई प्रेसवार्ता में कानपुर एपीआइ की चेयरमैन डा. रिचा गिरी ने कहीं। उन्होंने बताया कि सेमिनार में उप्र के लगभग 45 परास्नातक छात्र-छात्राएं अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। इसमें मुख्य अतिथि एसजीपीजीआइ के निदेशक प्रो. आरके धीमन व गेस्ट आफ आनर सीएसजेएमयू के कुलपति विनय कुमार पाठक के साथ उप्र एपी के अध्यक्ष डा. वीरेंद्र सिंह आतम और सचिव डा. संजय टंडन भी शामिल होंगे। आनलाइन सेमिनार के जरिए मरीजों के उपचार में प्रयोग होने वाले नवीनतम प्रयोग के साथ दवाओं व शोध पर वक्ता अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इसमें शोधपत्र के साथ मेडिसिन अपडेट बुक का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. संजय काला, सचिव डा. एसके गौतम, डा. जेएस कुशवाहा, डा. सौरभ अग्रवाल, डा. रीना सिंह, डा. आरके वर्मा व डा. अल्पिका उपस्थित रहीं।

रोटरी का रक्तदान शिविर आज

कानपुर : रोटरी के पांच अलग - अलग क्लबों के पदाधिकारी व उनके स्वजन तथा अन्य सदस्य रविवार को रक्तदान करेंगे। शनिवार को वार्ता कर यह जानकारी रोटरी क्लब आफ कानपुर इंडस्ट्रीयल के अध्यक्ष विवेक करवा ने दी। उन्होंने बताया कि मैकराबर्टगंज स्थित भार्गव ट्रस्ट में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक संचालित होगा।

chat bot
आपका साथी