नजर गई तो देखा लिखा था, हंस मत पगले प्यार हो जाएगा... टीका लगवा लेना कोरोना हार जाएगा

यदि फिर से किसी ट्रक के पीछे आपकी गाड़ी लगी हो तो यह रोचक संदेश जरूर पढ़एिगा। बहरहाल हम आपको बताते हैं कि आजकल ट्रकों के पीछे किस तरह की शायरी लिखकर हाइवे पर कोविड से बचाव का संदेश दिया जा रहा है

By Akash DwivediEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:05 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:05 PM (IST)
नजर गई तो देखा लिखा था, हंस मत पगले प्यार हो जाएगा... टीका लगवा लेना कोरोना हार जाएगा
शायरी देखने को मिली जिसे अब हम बिना लाग लपेट के आपको सीधे बता रहे हैं

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस के दौर ने जिंदगी की परिभाषा बदलकर रख दी है। संक्रमण ने जहां आदमी को परेशान किया वहीं अभावों के बीच खुश रहना भी सिखाया। महामारी से लडऩा भी हमने सीखा तो जिंदगी के बदले हुए पाठ को पढ़ा। अब तो चारों ओर कोविड से बचाव के संदेश ही सुनायी और दिखायी देते हैं। सबसे रोचक संदेश हाइवे पर चलने के दौरान ट्रकों के पीछे लिखे दिखायी देते हैं। कोविड से पहले तक तो यह संदेश आम हो गए थे लेकिन अब यह फिर से रोचक हो गए हैं। यदि फिर से किसी ट्रक के पीछे आपकी गाड़ी लगी हो तो यह रोचक संदेश जरूर पढ़एिगा। बहरहाल हम आपको बताते हैं कि आजकल ट्रकों के पीछे किस तरह की शायरी लिखकर हाइवे पर कोविड से बचाव का संदेश दिया जा रहा है। हाईवे पर सफर के दौरान एक ट्रक के पीछे नजर गई तो लिखा था देखो मगर प्यार से.....कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से। इसे देखकर पुरानी शायरी याद आयी ही थी कि एक दूसरे ट्रक के पीछे लिखा दिखाई दिया हंस मत पगले प्यार हो जाएगा, टीका लगवा लेना कोरोना हार जाएगा। इसी तरह एक के बाद एक कई शायरी देखने को मिली जिसे अब हम बिना लाग लपेट के आपको सीधे बता रहे हैं।

अब इस तरह लिखे जा रहे टीका लगवाओगे तो बार बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे चलती है गाड़ी उड़ती है धूल, वैक्सीन लगवा नहीं तो होगी बड़ी भूल बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला कोरोना से सावधानी हटी तो समझो सब्जी पूड़ी बटी मालिक तो महान है चमचो से परेशान है, कोरोना से बचने का टीका ही समाधान है यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज, तो पहले लगवाओ वैक्सीन की दोनों डोज 

chat bot
आपका साथी