हमीरपुर के इस गांव में तेजी से फैल रहा डायरिया, 60 से ज्यादा लोग चपेट में, फैली दहशत

डा.आरएस प्रजापति ने बताया कि दो दिन के अंदर करीब 60 मरीज एक ही मोहल्ले के जिला अस्पताल में डायरिया का शिकार होकर आए हैं। जिनमें बच्चे बूढ़े जवान व महिलाएं तथा युवतियां शामिल हैं। इनमें से 15 लोगों की हालत सही होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:45 PM (IST)
हमीरपुर के इस गांव में तेजी से फैल रहा डायरिया, 60 से ज्यादा लोग चपेट में, फैली दहशत
जिला पुरुष अस्पताल के वार्ड में भर्ती डायरिया की शिकार महिला का हालचाल लेते डा.आरएस प्रजापति

हमीरपुर, जेएनएन। मुख्यालय के रमेड़ी मोहल्ले में अचानक डायरिया ने दस्तक दे दी है। जिससे अब तक कुल 60 लोग बीमार हो चुके हैं। बीमार होने वालों में बच्चे, बूढ़े तथा जवान सभी लोग शामिल हैं। अचानक डायरिया के बढ़ते प्रकोप से मोहल्ले के लोगों में अफरा तफरी मची है। दो दिनों के अंदर एक ही मोहल्ले से पचास से अधिक डायरिया के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है।

मुख्यालय के रमेड़ी मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय खुशी पुत्री मोहनलाल, 30 वर्षीय दुर्गेश पुत्र राजेंद्र प्रसाद, 17 वर्षीय प्रांशू पुत्र रामऔतार, 7 वर्षीय अंश पुत्र सुरेश कुमार, 10 वर्षीय निर्मला पुत्री कमलेश, 5 वर्षीय आर्यन पुत्र रवी यादव, 45 वर्षीय दशरथ पुत्र लल्लू, 21 वर्षीय सुमन पुत्री बृजगोपाल समेत अन्य कई लोग इस बीमारी का शिकार हुए हैं। जिन्हें आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदलते मौसम तथा लोगों के खानपान में होने वाली लापरवाही के कारण डायरिया जैसी बीमारी पांव पसार रही हैं। जिला अस्पताल के डा.आरएस प्रजापति ने बताया कि दो दिन के अंदर करीब 60 मरीज एक ही मोहल्ले के जिला अस्पताल में डायरिया का शिकार होकर आए हैं। जिनमें बच्चे, बूढ़े, जवान व महिलाएं तथा युवतियां शामिल हैं। इनमें से 15 लोगों की हालत सही होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डायरिया से बचने के लिए खानपान का विशेष ध्यान रखें और उबाल कर पानी पियें। खुले में रखी चीजों का सेवन न करें।

chat bot
आपका साथी