कानपुर: दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या का मामला, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, जानिए- क्या कहा

कानपुर के कल्याणपुर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट पिछले सप्ताह गुरुवार को 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किए जाने की खबर सामने आई थी। इसके बाद 10वीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई थी। हालांकि दिवंगत युवती की बड़ी बहन ने आरोपित पर हत्या का अारोप लगाया था।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:51 PM (IST)
कानपुर: दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या का मामला, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, जानिए- क्या कहा
कानपुर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य की फोटो।

कानपुर, जेएनएन। कल्याणपुर के गुलमोहर अपार्टमेंट प्रकरण में सोमवार शाम क्षेत्र के गांव में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित स्वजनों से मुलाकात कर आरोपित को कठोर दंड दिलाने का आश्वासन देकर पीड़ित स्वजनों को 1000000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया इस इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भगवती प्रसाद सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, डीएम विशाख जी एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह समेत क्षेत्रीय नेता व अधिकारीगण मौजूद रहे

सोमवार शाम लगभग 7:00 बजे गांव पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले दुष्कर्म पीड़िता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इसके बाद पीड़िता की बहन मां व अन्य स्वजनों से बंद कमरे में बातचीत की पीड़िता की बहन ने बताया कि इस दौरान उसने डिप्टी सीएम से मामले की सीबीआई जांच कराने, पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने मुआवजा वह परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की इस पर डिप्टी सीएम ने 1000000 की आर्थिक सहायता का चेक दिया और पीड़ित स्वजन पर दर्ज मुकदमा वापस कराने वहीं अन्य राजनीतिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वह सरकारी नौकरी की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया डिप्टी सीएम ने क्षेत्रीय नेताओं को पीड़ित परिवार के लगातार संपर्क में रहने और किसी भी तरह की समस्या होने पर समाधान कराने के निर्देश दिए डिप्टी सीएम ने परिवार की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया इस दौरान डीएम विशाख जी एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला विधायक भगवती प्रसाद सागर पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूपेश कटिहार श्याम जी कटिहार पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा समय क्षेत्रीय नेता व अधिकारी मौजूद रहे और भाजपा नेता व चकरपुर कानपुर आलू मंडी के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने बीते दिनों ₹100000 की मदद का आश्वासन दिया था सोमवार को पंकज ने भी पीली 100 जनों को ₹100000 नगद की आर्थिक सहायता प्रदान की

डिप्टी सीएम के आने पर गांव में दिन भर होती रही साफ सफाई : सोमवार दोपहर डिप्टी सीएम के गांव आने की सूचना पर विभागीय अधिकारी आनन-फानन गांव पहुंचे इस दौरान गांव में युद्ध स्तर पर साफ सफाई व फागिंग कराई गई वही सड़क पर पैच वर्क कराया गया

पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को रोका: डिप्टी सीएम के गांव जाने की सूचना पर सोमवार शाम सपा नेत्री रचना सिंह के साथ कई कार्यकर्ता एक्सप्रेस वे के पास पहुंच गए सपा कार्यकर्ताओं द्वारा डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने की सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को सड़क के किनारे रोक दिया

chat bot
आपका साथी