Scam in Kanpur : तहसीलदार, 21 लेखपाल, छह कानूनगो पर भी होगी विभागीय कार्रवाई

पारिवारिक लाभ योजना का भी सत्यापन कराया गया था। पाया गया कि शादी अनुदान के 935 और पारिवारिक लाभ योजना के 1310 अपात्रों ने गलत तरीके से लाभ लिया है। इसमें शादी अनुदान के 702 और पारिवारिक लाभ योजना के 1106 लाभार्थी पते पर ही नहीं मिले हैं

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:35 PM (IST)
Scam in Kanpur : तहसीलदार, 21 लेखपाल, छह कानूनगो पर भी होगी विभागीय कार्रवाई
2019-20 और 2020-21 में जिन्हेंं शादी अनुदान दिया गया है

कानपुर, जेएनएन। शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में हुए 5.80 करोड़ रुपये के घोटाले में डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी के निलंबन की संस्तुति अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण को की है। इन पर फार्मों का सत्यापन न कराने का आरोप है। तहसीलदार सदर अतुल सचान की भूमिका की जांच करने, 21 लेखपालों व छह कानूनगो के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश एसडीएम सदर दीपक पाल को दिए हैं। 12 लेखपालों को नोटिस दे दी गई है। जल्द ही लेखपाल और कानूनगो भी निलंबित कर दिए जाएंगे। शादी अनुदान योजना में लेखपाल, कानूनगो, दलालों की मिलीभगत से बड़ा घोटाला हुआ है। समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 में जिन्हेंं शादी अनुदान दिया गया है, उनका सत्यापन कराया गया है।

पारिवारिक लाभ योजना का भी सत्यापन कराया गया था। पाया गया कि शादी अनुदान के 935 और पारिवारिक लाभ योजना के 1310 अपात्रों ने गलत तरीके से लाभ लिया है। इसमें शादी अनुदान के 702 और पारिवारिक लाभ योजना के 1106 लाभार्थी पते पर ही नहीं मिले हैं। अब इन लाभाॢथयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। इससे पहले भी चार लेखपाल और एक लिपिक निलंबित का निलंबन हो चुका है। पूरे फर्जीवाड़े में 5.80 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि फिलहाल समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह के निलंबन की संस्तुति की है। तहसीलदार सदर की भूमिका जांचने के लिए कहा है। लेखपालों और कानूनगो के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अगर पड़ताल में और लोग दोषी मिलेंगे तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी