वाणिज्य कर विभाग ने बीते वित्तीय वर्ष में कोरोना के दौरान भी बकाया वसूली में 94.4 फीसद की वसूली

सितंबर 2020 से ठीक से कारोबार शुरू हो सका। इसके बाद भी अधिकारियों ने फरवरी 2021 तक ही 94.4 फीसद बकाया वसूली पूरी कर ली। मार्च के आंकड़े अभी पूरी तरह तैयार किए जा रहे हैं। इससे पहले वाले वर्ष में अधिकारियों ने 19.04 करोड़ रुपये की वसूली की थी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 01:37 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 01:37 PM (IST)
वाणिज्य कर विभाग ने बीते वित्तीय वर्ष में कोरोना के दौरान भी बकाया वसूली में 94.4 फीसद की वसूली
बकाया वसूली के लिए प्रयास शुरू किए गए और उसमें सफलता भी मिली

कानपुर, जेएनएन। वाणिज्य कर विभाग ने बीते वित्तीय वर्ष में कोरोना के दौरान भी बकाया वसूली में 94.4 फीसद वसूली की उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान अधिकारियों ने पिछले वर्ष से भी 2.76 करोड़ रुपये की ज्यादा वसूली कर ली, जबकि उस वित्तीय वर्ष में कोरोना की स्थिति नहीं थी। सितंबर के आसपास कारोबार पटरी पर आने के बाद भी अधिकारियों ने 14.47 फीसद बकाया वसूली ज्यादा की है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 शुरू होने के पहले ही लॉकडाउन लग गया था। इसके बाद कारोबारी गतिविधियां काफी धीमी हो गई थीं। वाणिज्य कर विभाग में तो शुरुआती कुछ माह टैक्स ही ठीक से नहीं आ पा रहा था, बकाया वसूली की बात तो बहुत दूर थी। वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले ही जोन दो जो पूरी तरह कानपुर नगर के कारोबारियों से जुड़ा हुआ है, उसे 23 करोड़ नौ लाख 28 हजार रुपये की बकाया वसूली का लक्ष्य मिला था। अप्रैल से अगस्त तक का समय कारोबार के लिए बहुत अच्छा नहीं था। सितंबर 2020 से ठीक से कारोबार शुरू हो सका। इसके बाद भी अधिकारियों ने फरवरी 2021 तक ही 94.4 फीसद बकाया वसूली पूरी कर ली। मार्च के आंकड़े अभी पूरी तरह तैयार किए जा रहे हैं। इससे पहले वाले वर्ष में अधिकारियों ने 19.04 करोड़ रुपये की वसूली की थी। कोरोना होने के बाद भी 14.47 फीसद बकाया वसूली ज्यादा की गई। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन जोन दो ओपी सिंह के मुताबिक इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें बनाकर बकाया वसूली के लिए प्रयास शुरू किए गए और उसमें सफलता भी मिली।

chat bot
आपका साथी