Dengue in Kanpur: शहर में डेंगू का कहर बरकरार, चार नए केस मिलने से 644 पहुंचा आंकड़ा

सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि डेंगू के चार मरीज ग्रामीण अंचल में मिले हैं। उसमें बिधनू के खडेसर मझावन व जामू में एक-एक और घाटमपुर के गांधी नगर में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई। ग्रामीण अंचल में डेंगू के मरीजों की संख्या 457 हो गई है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:05 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:05 AM (IST)
Dengue in Kanpur: शहर में डेंगू का कहर बरकरार, चार नए केस मिलने से 644 पहुंचा आंकड़ा
कानपुर के डेंगू की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। ठंड में भी डेंगू का कहर थम नहीं रहा है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जिले में डेंगू के कुल मरीज 644 हो गए हैं। वहीं, शहरी क्षेत्र में मरीज छिपाने के लिए डेंगू की सैपलिंग बंद कर दी गई है।  

सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि डेंगू के चार मरीज ग्रामीण अंचल में मिले हैं। उसमें बिधनू के खडेसर, मझावन व जामू में एक-एक और घाटमपुर के गांधी नगर में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। ग्रामीण अंचल में डेंगू के मरीजों की संख्या 457 हो गई है, जबकि शहरी क्षेत्र में 187 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। सीएमओ का दावा है कि अब तक 614 डेंगू के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि डेंगू के 30 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। रविवार को सिर्फ एक मरीज का सैंपल डेंगू की जांच के लिए भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग ने खत्म किया जीका: शहर से लेकर गांव तक एडीज मच्छर सक्रिय हैं। शहर के कई क्षेत्रों में जीका वायरस के संक्रमित मिल चुके हैं। उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शहर से जीका को खत्म कर दिया। शनिवार को सिर्फ एक सैंपल लिया था, जबकि रविवार को एक भी सैंपल नहीं लिया गया। सीएमओ डा. नैपाल ङ्क्षसह के मुताबिक जीका के 140 संक्रमितों में से सिर्फ तीन ही सक्रिय केस हैं। शेष स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जीका संक्रमित निगेटिव आने  के छह माह तक संक्रमण फैला सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी