Dengue Cases in Kanpur: शहर में नहीं थम रहा डेंगू, दो नए मरीज मिलने से 663 पहुंचा आंकड़ा

सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि रविवार को जीका का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। शहर में जीका के 141 मरीज हैं जिसमें से सक्रिय केस सिर्फ एक है। रविवार को टीम ने शिवकटरा कौशलपुरी मीरपुर कैंट पोखरपुर बर्रा-पांच और दर्शनपुरवा क्षेत्र में घर-घर सर्वे किया है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:05 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:05 AM (IST)
Dengue Cases in Kanpur: शहर में नहीं थम रहा डेंगू, दो नए मरीज मिलने से 663 पहुंचा आंकड़ा
डेंगू के मरीज मिलने की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। ठंड बढऩे के बाद भी मच्छरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। मच्छरों की वजह से जीका और डेंगू का कहर थम नहीं रहा है। तीन दिन पहले शहर के मीरपुर कैंट में जीका संक्रमित गर्भवती मिली थी। उसके बाद से कोई केस नहीं मिला है, जबकि डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। रविवार को दो और में डेंगू की पुष्टि हुई है।

सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि रविवार को जीका का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। शहर में जीका के 141 मरीज हैं, जिसमें से सक्रिय केस सिर्फ एक है। रविवार को टीम ने शिवकटरा, कौशलपुरी, मीरपुर कैंट, पोखरपुर, बर्रा-पांच और दर्शनपुरवा क्षेत्र में घर-घर सर्वे किया है। हालांकि एक भी सैंपल नहीं लिया गया है। इसी तरह डेंगू के दो मरीज मिले हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र के घाटमपुर के धुधुआ व बिल्हौर के हलपुरा में एक-एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में डेंगू के मरीज 663 हो गए हैं, जिसमें से 467 ग्रामीण अंचल और शहर के 196 हैं। 

chat bot
आपका साथी