Dengue Cases in Kanpur: कानपुर में 10 नए डेंगू पाजिटिव, अब तक मिल चुके 256 मरीज

Dengue Cases in Kanpur कुरसौली गांव के घरों में मेडिकल टीम की जांच में 50 घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला है। उसे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नष्ट करा दिया। उन घरों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया गया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 07:04 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 07:04 AM (IST)
Dengue Cases in Kanpur: कानपुर में 10 नए डेंगू पाजिटिव, अब तक मिल चुके 256 मरीज
कानपुर में फैला वायरल बुखार। प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। जिले में शुक्रवार को 10 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही ग्रामीण अंचल में डेंगू के मरीजों ने दोहरा शतक लगा दिया है, संख्या 203 हो गई है, जबकि शहरी क्षेत्र में 53 मरीज हैं। जिले में डेंगू के कुल मरीज 256 हो गए हैं। सीएमओ डा. नैपाल ङ्क्षसह का दावा है कि डेंगू के 215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिले में सक्रिय केस 41 हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में एक भी मौत नहीं है, जबकि कुरसौली में 13 मौतें हो चुकी हैं। 

बाल रोग अस्पताल में 230 बच्चे भर्ती  : एलएलआर (हैलट) के बाल रोग अस्पताल में देर शाम तक 230 बच्चे भर्ती हुए थे। बाल रोग विभाग के सीएचएस डा. मनीष यादव ने बताया कि उसमें वायरल बुखार, वायरल डायरिया और खांसी-जुकाम के पीडि़त हैं। इसके अलावा दिमागी टीबी एवं अन्य बीमारियों से पीडि़त बच्चे भी हैं।

डेंगू की जांच के लिए 107 सैंपल भेजे: स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ग्रामीण अंचल के सभी 10 ब्लाक के दस गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया, जिसमें बुखार के मरीजों का चेकअप किया गया। डेंगू के लक्षण वाले 107 ग्रामीणों के खून का सैंपल लेकर उर्सला और जीएसवीएम मेडिकल कालेज की लैब भेजा गया है। वहीं, 542 ग्रामीणों की मलेरिया की जांच की गई, जो निगेटिव आई है। 

कुरसौली के 50 घरों में मिला लार्वा: कुरसौली गांव के घरों में मेडिकल टीम की जांच में 50 घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला है। उसे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नष्ट करा दिया। उन घरों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया गया। ग्रामीणों को जलभराव न होने के लिए जागरूक किया गया, ताकि मच्छर न पनपने पाएं। 

chat bot
आपका साथी