बोतल में गंदा पानी भरकर किया प्रदर्शन

छावनी क्षेत्र के शांतीनगर और खपरा मोहाल के लोग गंदा पानी पीने को हैं मजबूर।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 01:37 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:37 AM (IST)
बोतल में गंदा पानी भरकर किया प्रदर्शन
बोतल में गंदा पानी भरकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर: छावनी क्षेत्र के शांतीनगर और खपरा मोहाल के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। शिकायत के बाद भी समस्या का हल न होने पर शनिवार को लोगों ने गंदे पानी के साथ प्रदर्शन किया।

छावनी के शांतीनगर, खपरा मोहाल, फेथफुलगंज, मीरपुर, रेलबाजार में रहने वाले लोग पीने के पानी के लिए सप्लाई के पानी पर निर्भर हैं। खपरा मोहाल और शांतीनगर में कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। क्षेत्रीय निवासियों के मुताबिक इसकी शिकायत लेकर छावनी बोर्ड गए थे तो अधिकारियों ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया लेकिन पानी अब भी वैसा ही है। शनिवार को क्षेत्रीय लोगों ने बोतलों में गंदा पानी भरकर प्रदर्शन किया।

-----

क्षेत्रीय लोगों ने गंदा पानी आने की शिकायत की थी जिस पर अधिकारियों से बात हुई है। आश्वासन मिला है कि जल्द समस्या का समाधान होगा।

-लखन लाल ओमर, पूर्व उपाध्यक्ष

-----

पिछले एक सप्ताह से गंदा पानी आ रहा है। पीने के पानी के लिए परिवार इसी पर निर्भर है। बाहर से पानी मंगाना पड़ रहा है।

-प्रेम सिंह, खपरा मोहाल

-----

छावनी बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत की थी। अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। कहीं से लाइन चोक हुई है जिससे यह समस्या है।

-मनोज जायसवाल, शांतीनगर

-----

डेंगू और वायरल फीवर से लोग परेशान हैं ऐसे में गंदा पानी क्षेत्र में कोई बीमारी का कारण न बन जाए। अधिकारियों ने नहीं सुनी तो बोर्ड में पानी की बोतल लेकर जाएंगे।

-सूरज सोनकर, खपरा मोहाल

-----

पानी की आपूर्ति अन्य क्षेत्रों में भी होती है जहां पानी साफ आ रहा है। लाइन चोक होने की समस्या हुई है जिसे दिखाया जाएगा।

-अमित यादव, जनसंपर्क अधिकारी छावनी बोर्ड

chat bot
आपका साथी