व्यवस्थाओं को पूरा करने के साथ ही धर्मस्थल से अनलॉक हटाने की मांग

सभी धर्मस्थलों में व्यवस्थाएं मुकम्मल कोविड नियमावली को पूरा करने के लिए दिए गए थे पिछली बैठक में आदेश

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:03 PM (IST)
व्यवस्थाओं को पूरा करने के साथ ही धर्मस्थल से अनलॉक हटाने की मांग
व्यवस्थाओं को पूरा करने के साथ ही धर्मस्थल से अनलॉक हटाने की मांग

कानपुर, जेएनएन। महामारी के इस दौर में लंबे अंतराल से बंद चल रहे धार्मिक स्थलों को बस अब शासन से दिशा-निर्देश मिलने का इंतजार है। शारीरिक दूरी और संक्रमण से बचने को लेकर धार्मिक स्थलों में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गईं हैं। प्रशासन संग हुई पिछली बैठक में गाइडलाइन का पालन करने से संबंधित 22 अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई थी। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया था कि जिला प्रशासन व संबंधित थाने की पुलिस टीम धार्मिक स्थल का निरीक्षण करने के बाद ही अपना निर्णय सुनाएगी। यह बैठक एमडीएम सिटी अतुल कुमार व एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल की अगुवाई में हुई थी जिसमें सभी धर्मों के प्रमुखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

धर्मस्थलों को भी जल्द करें अनलॉक

कई धर्मगुरुओं ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अब लॉकडाउन खुल चुका है। बाजारों से साप्ताहिक बंदी को खत्म कर दिया गया है। लगभग सभी जगह चहल-पहल है। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर ही क्यों पाबंदी है? कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सभी समुचित प्रबंध कर लिए गए हैं। धर्मस्थलों में जब एक साथ प्रार्थना, नमाज, शबद कीर्तन, आराधना होगी तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार ऊर्जा का संचार होगा और संक्रमण के खात्मे में मदद मिलेगी।

धर्मगुरुओं का ये है कहना

- मंदिरों में प्रशासन की गाइड लाइन व प्रोफार्मा के 22 ङ्क्षबदुओं को लेकर तैयारियों लगभग अंतिम चरण में हैं। नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को प्रभु के दर्शन कराए जाएंगे। प्रशासन की सहमति के बाद ही मंदिर खुलेगा। - श्रीकृष्ण दास महाराज, महंत श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी

- धर्मस्थलों में कोविड से बचाव की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बैठक में धर्मस्थल खोले जाने की बात को प्रमुखता से रखा जाएगा। ताकि श्रद्धालु नियमों का पालन करते हुए आराध्य के दर्शन कर सकें। -बालयोगी अरुणपुरी महाराज, सिद्धनाथ आश्रम

- गुरुद्वारा में सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर आदि उपलब्ध हैं। शारीरिक दूरी के पालन के लिए निशान भी बनाए जा रहे हैं। गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब चौक में प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर टनल भी लगाई गई है। - सरदार हरविंदर सिंह लार्ड, अध्यक्ष, श्री गुरुसिंह सभा लाटूश रोड  

- गाइड लाइन से चर्चों के पादरियों को अवगत कराया जा चुका है। उसी के मुताबिक सैनिटाजर सहित अन्य तैयारियां की गई हैं। धर्मस्थल खोलने के लिए प्रशासन से मिलने वाने निर्देशों के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा।

- पादरी डायमंड यूसुफ, सचिव, क्रिश्चियनसिमेट्री बोर्ड

- धर्मस्थल छोड़कर सभ्री जगह चहल-पहल है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मस्जिदों में तैयारियां की गई हैं। मस्जिदों में मास्क के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। - हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, शहरकाजी  

chat bot
आपका साथी