डिग्री कालेज के छात्रों को कम अंक मिलने की होगी जांच, समिति को जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कुलपति ने दिए निर्देश

Kanpur Education अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. सुधांशु पांडिया अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुधीर अवस्थी व महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक डा. आरके द्विवेदी की तीन सदस्यीय जांच समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं में मिलने वाले अंकों की जांच शुरू कर दी है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:41 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:41 AM (IST)
डिग्री कालेज के छात्रों को कम अंक मिलने की होगी जांच, समिति को जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कुलपति ने दिए निर्देश
परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद जो अंक उनके सामने आए वह चौंकाने वाले हैं

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कालेज में पढऩे वाले स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों को कम अंक मिलने की शिकायत सोमवार को कुलपति प्रो. विनय पाठक तक पहुंच गई। एक साथ विभिन्न कालेजों के कई छात्रों को इतने कम अंक मिलने पर उन्होंने जांच समिति गठित कर जल्द रिपोर्ट देने

को कहा।

अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. सुधांशु पांडिया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुधीर अवस्थी व महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक डा. आरके द्विवेदी की तीन सदस्यीय जांच समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं में मिलने वाले अंकों की जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय से संबद्ध आठ सौ कालेजों के 70 फीसद छात्रों के 35 से 40 अंक आने की साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। इसके बाद विवि प्रशासन हरकत में आया और जांच समिति गठित कर दी। छात्रों के नंबर इतने कम हैं कि वह उच्च शिक्षा के लिए आवेदन तक नहीं कर सकते हैं। बताते चलें कि इस बार वार्षिक परीक्षा में छात्र छात्राओं से आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे, इसकी आंसर की विश्वविद्यालय ने जारी की थी। जब छात्रों ने किए गए प्रश्नों का आंसर-की से मिलान किया तो उनके अंक अच्छे थे, लेकिन परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद जो अंक उनके सामने आए वह चौंकाने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी